बहुउद्देशीय शिविर में अधिकारियों के न पहुंचने से हंगामा

0

दिनेशपुर। बहुउद्देशीय शिविर में अधिकारियों के न पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश छा गया। उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यक्रम स्थल पर धरना प्रदर्शन किया। विजयनगर की ग्रामसभा स्थित कालीनगर के प्राथमिक विद्यालय में आज बहुउद्देशीय शिविर आयोजित होना था जिसको लेकर तहसील प्रशासन ने आज प्रातः 9बजे लगने वाले बहुउद्देशीय शिविर के लिए प्रचार प्रसार भी कराया था। इस बहुउद्देशीय शिविर में प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना, बिजली विभाग, विभिन्न बैंक, पशु विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों को पहुंचना था। शिविर को लेकर आज प्रातः से ही ग्रामीणों का जमावड़ा वहां लगने लगा लेकिन दोपहर 1बजे तक किसी भी सम्बन्धित विभाग का अधिकारी वहां नहीं पहुंचा और शिविर के लिए कोई इंतजाम नहीं किये गये। जब ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वहां मौजूद नोडल अधिकारी से मांगी तो वह ग्रामीणों को अधिकारियों के आने का आश्वासन देते रहे। जब देर तक अधिकारी नहीं पहुंचे तो उनमें आक्रोश छा गया और ग्रामीणों नेवहीं धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्राम प्रधान बीना सरकार का कहना है कि बहुउद्दे शीय शिविर के चलते ग्रामीणों ने अपने काम धंधे छोड़ शिविर में प्रतिभाग किया ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके लेकिन किसी भी विभागीय अधिकारी ने यहां पहुंचने की जहमत नहीं उठायी। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों की इस लापर वाही के चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.