सुरक्षा का माहौल बनाना पहली प्राथमिकताः आईजी
काशीपुर। पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र पूरन सिंह रावत ने आज यहां अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस कर्मियों की बैठक लेते हुए दायित्वों के प्रति सजग रहने की हिदायत दी। आईजी ने कहा कि अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसना पुलिस की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। देहरादून में कांवड़ को लेकर आहूत अंतर प्रदेशीय बैठक में शामिल होने के बाद पुलिस महानिरीक्षक वापस हल्द्वानी लौट रहे थे। काशीपुर में क्षणिक विश्राम के दौरान आईजी श्री रावत ने एसपी कार्यालय में होमगार्ड तथा पुलिस कर्मियों की जरूरी बैठक लेते हुए जहां उनके कार्यों की सराहना की वहीं दूसरी ओर मातहतों के पेंच कसे। उन्होंने गश्त के साथ वाहनों की नियमित जांच पर बल दिया । पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिसकर्मियों की समस्याओं को भी करीब से जाना तथा उसके निदान के हरसंभव आश्वासन दिए। इसके पश्चात आईजी कुमाऊं परिक्षेत्र श्री रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांवड़ मेले को लेकर पुलिस पूरी तरह चौकस है। उन्होंने कहा कि यहां से हरिद्वार तक 140 किलोमीटर का लंबा रास्ता पूरी तरह सुरक्षित कराना पुलिस का प्रथम उद्देश्य है इसके साथ ही आईजी कुमार ने कहा कि कांवड़ मेले में इस वर्ष डीजे पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं इसलिए इस बार कांवड़ मेले से पूर्व डीजे स्वामियों को लििऽत रुप से नोटिस जारी की जाएगा। आईजी ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान मेडिकल एंबुलेंस को भी लाइनअप किया जाएगा। इसके साथ ही कांवरियों के ठहरने वाले स्थान की भी जांच पड़ताल होगी। उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल घटनाएं ना हो इसके लिए पुलिस पूरी तरह कटिबद्ध है। आईजी ने कहा कि सुरक्षा का माहौल पैदा करना उनकी पहली जिम्मेदारी है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र , कोतवाल चंचल शर्मा समेत सभी चार थानों की पुलिस कर्मी मौजूद रहे।