एक हजार लोगों ने किया ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन
रूद्रपुर। उत्तराखंड पुलिस द्वारा जिला अग्रवाल महासभा के सहयोग से अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित दो दिवसीय ग्रीन कार्ड शिविर का बीती शाम समापन हो गया। दो दिन चले शिविर में एक हजार से अधिक लोगों ने ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन किया। ग्रीन कार्ड बनाने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आयोजक अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष विनीत जैन ने जिले भर में शिविर लगाने की घोषणा की है। दो दिवसीय शिविर में दूसरे दिन शाम तक ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन करने वालों का तांता लगा रहा। रूद्रपुर के अलावा जिले भर के अन्य शहरों से भी बड़ी संख्या में लोग ग्रीन कार्ड बनवाने के लिए पहुंचे। इस दौरान करीब एक हजार से अधिक लोगों के आवेदन फार्म भरे गये। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक राजकुमार ठुकराल, सीओ स्वतंत्र कुमार, यातायात पुलिस के प्रभारी मनीष शर्मा, युवा कांग्रेस नेता सौरभ राज बेहड़ आदि को आयोजकों की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल ने शिविर के आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्रीन कार्ड का दोपहिया वाहन चालकों के लिए विशेष महत्व है। इससे जहां पुलिस को सहूलियत होगी वहीं वाहन चालकों को भी अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष विनीत जैन ने कहा कि ग्रीन कार्ड बनाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है इसे देखते हुए अब जिले के किच्छा, सितारगंज खटीमा सहित अन्य शहरों में भी महासभा की ओर से ग्रीन कार्ड शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसके लिए पुलिस विभाग ने सहयोग के लिए आश्वस्त किया है। श्री जैन ने रूद्रपुर में शिविर के सफल आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन के साथ ही सभी अतिथियों एवं व्यवस्थाओं में जुटे सभी साथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महासभा की ओर से भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रहेंगे। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष राजेश बंसल ने किया। इस दौरान अग्रवाल सभा अध्यक्ष महेश अग्रवाल, जिला महामंत्री नरेंद्र बंसल, सौरभ सिंघल, अमित जिंदल, अजय बंसल, रोहित गोयल आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।