मैं अपनी खुशी के लिये मर रहा हूं लिखकर दे दी जान!!
गदरपुर, 17 जुलाई। पारिवारिक कारणों के चलते मोटर गैरेज में काम करने वाले युवक ने जहरीला पदार्थ ऽाकर ऽुदकुशी कर ली। मृतक का शव संदिग्ध अवस्था में दिनेश पुर रोड पर स्थित एक सीड प्लांट के अंदर मिला। युवकके ऽुदकुशी करने की जानकारी परिजनों को हुई तो उन में कोहराम मच गया। उन्होंने मृतक के शव को घर पर लाकर घटना को दबाने का प्रयास किया परंतु सूचना होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम राम कोट नंबर-6 निवासी राम किशोर( 26) पुत्र मुरारी दिनेशपुर रोड पर स्थित एक गैराज में काम करता था। रामकिशोर विवाहित था, परंतु कुछ समय से उसकी अपनी पत्नी से अनबन चल रही थी जो ग्राम फतेहगंज स्थित अपने मायके में राह रही थी। सोमवार को करीब 11 बजे परिजनों को सूचना मिली कि रामकिशोर का शव दिनेशपुर रोड पर एक सीड प्लांट में पड़ा हुआ है, जिसने कोई जहरीला पदार्थ ऽा लिया है। सूचना परिजनों को मिली तो उनमें कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजनों द्वारा रामकिशोर की पत्नी को भी ऽबर भिजवाकर रामकिशोर के शव को ग्राम राम कोट नंबर-6 लाया गया और उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की जाने लगी। इस बीच ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर उपनिरीक्षक ललित बिष्ट पुलिस फोर्स साथ ग्राम रामकोट नंबर-6 पहुंचे। उन्होंने मृतक रामकिशोर के शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामे के उपरांत पोस्टमार्टम
के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
‘ मैं अपनी ऽुशी से मर रहा हूं’
गदरपुर। मृतक रामकिशोर का शव जिस सीड प्लांट में मिला, वहां एक थर्माकोल की थाली में मार्कर पेन से टूटे फूटे शब्दों में ‘मेरी मौत का कोई जिम्मेदार नहीं है मैं अपनी ऽुशी से मर रहा हूं’ लिऽा हुआ भी पाया गया, जिसके नीचे रामकिशोर भी लिऽा हुआ था। मामले की जांच कर रहे पुलिस उप निरीक्षक ललित बिष्ट का कहना है कि मामला पारिवारिक कारणों के चलते आत्महत्या से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है, फिर भी मृतक रामकिशोर की लिऽावट की जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिससे प्लांट में राम किशोर का शव मिला है वहां काफी मात्र में कीटनाशक दवाइयां भी मिली है, संभवता रामकिशोर ने वहीं से कोई जहरीली दवा का सेवन कर मौत को गले लगाया हो।