राइजिंग फाउंडेशन ने डिग्री कालेज में लगाए 101 पौधे
रुद्रपुर। रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन के आओ पेड़ लगाए,रुद्रपुर को प्रदूषण मुत्तफ़ बनाये अभियान के दूसरे चरण में शहीद भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय में 101 पौधे लगाए गए। रुद्रपुर राइजिंग के इस अभियान में मंडी समिति रुद्रपुर द्वारा भी फलदार पौधे उपलब्ध कराए गए । हरेला पर्व के अवसर पर महा विद्यालय परिसर में आयोजित राइजिंग फाउंडेशन व 78 यूके बटालियन एनसीसी के सयुंत्तफ़ अभियान में संस्कार भारती भोर व भूमिहार ब्राह्मण महासभा के सदस्यों सहित ,78 यू के बटालियन एनसीसी के कैडेट्स ने पौधरोपण किया इस दौरान आम,अमरूद,जामुन, लीची, शहतूत, नारंगी आदि फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। रुद्रपुर राइजिंग अध्यक्ष विजय आहूजा ने कहा कि अब समय आ गया कि प्रकृति की रक्षा के लिए हम सब जन्मदिन और पारिवारिक मांगलिक कार्यक्रम की शुरुआत पौधा लगाकर करे। वृक्षारोपण कार्यक्रम में भोर की अध्यक्ष वीना चîक्का,संजय ऽेड़ा,ललित मिगलानी, संस्कार भारती के महेश अग्रवाल,वीरेंद्र सुऽीजा,उत्तराऽण्ड भूमिहार ब्राह्मण समाज के मनोज राय,आलोक राय, राकेश राय, सुधीर ठाकुर,आलोक अग्रवाल, लेफ्रिटनेंट डाक्टर शलभ गुप्ता, सुनील आर्य, सचिन आनंद, प्रदीप गुप्ता, सर्वजीत सिंह, राजीव मण्डल, मनीषा राय, सुधा राय, मीनू जोशी, डाक्टर बर्षा, पिंकी तिवारी, रजनीश शुक्ला,राजेन्द्र प्रसाद,तजविन्दर सिंह, कुलदीप जोशी ,गौरव गुप्ता,डाक्टर अवनीश आदि थे।