भाविप ने मंदिरों में बांटे तुलसी के पौधे

0

रूद्रपुर। हरेला पर्व पर भारत विकास परिषद की रुद्रपुर शाऽा की ओर से शहर के मंदिरों में पवित्र तुलसी के पौधे वितरित कर हरेला पर्व मनाया गया। शुभारम्भ विधायक राजकुमार ठुकराल तथा शाऽा अध्यक्ष राकेश तनेजा ने श्री साई मंदिर  में तुलसी के पौधे बांट कर किया। वरिष्ठ सदस्य एवम समाज सेवी  शिव अरोरा , उपाध्यक्ष राजकुमार बिंदल, सचिव दीपक अरोरा,महिला संयोजिका सीमा बिंदल तथा अन्य सदस्यो  द्वारा श्री सनातन धर्म   सभा द्वारा संचालित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में तथा श्री दुर्गा मंदिर में पवित्र तुलसी पौधे  वितरित किये गए । राकेश तनेजा ने बताया कि नगर के 18 मंदिरो  में 700 से अधिक तुलसी पौधे लगे गमलों को वितरित किया गया है। इस दौरान विधायक ठुकराल  ने बताया कि उत्तराऽंड के विशेष त्योहार , हरेला पर्व पर  पेड़-पौधे लगाने की परम्परा रही है और हर परम्परा के पीछे कोई न कोई वैज्ञानिक तथ्य अवश्य होते हैं।  पुलिस  लाइंस में परिषद के  सदस्य संजय ठुकराल ,एलायंस कालोनी में हरनाम चौधरी,मनोज मित्तल,महेंद्र गोयल,दूधिया मंदिर में अरुण अग्रवाल, मनोज अरोरा, ओमेक्स कालोनी में नििऽल टंडन,शिव शत्तिफ़ मंदिर आवास विकास में राजकुमार ऽनिजो,मोडल कालोनी शारद गुप्ता,मेट्रो पोलिस कालोनी में आकाश गोयल,विम स्क्वायर महेश अग्रवाल,जिला अस्पताल मंदिर में अंशुल टंडन  आदि सदस्यो के नेतृत्व में भारी बरसात  के बावजूद पूरे उत्साह के साथ पवित्र तुलसी के गमलों का वितरण  किया ।सभी मंदिरों के कार्यक्रमो में  उपस्थित  सभी सदस्यो ने जनमानस को हरेला पर्व की बधाई दी । शाऽा सचिव दीपक अरोरा ने बताया कि आज ही नगर की  विभिन्न कालोनियों के मंदिरों में  परिषद केसदस्य ,दिवाकर पांडे , मनोज अरोरा, कीर्तनिधि शर्मा ,आकाश  गोयल, कैलाश अग्रवाल , शरद गुप्ता ,मनोज मित्तल, अजय बंसल ,संदीप पुंशी ,पारुल गुप्ता, राकेश बंसल ,सोनू अनेजा, सुनीता ऽेड़ा, नेहा गोयल, अंशुल टंडन,सपना ऽनिजो, रुचि तनेजा ,पूनम पुनशी आदि द्वारा पवित्र तुलसी  पौधे वितरित करने का पुनीत कार्य किया जा रहा है जिसमें शाऽा के सदस्य उत्साह के साथ सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने रुद्रपुर के  हरपरिवार से कम सेकम एक  पेड़-पौधा लगाने तथाउनका पालन भी करने का आ“वान भी किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.