ऊधम सिंह नगर के डीएम को तत्काल हटाने की मांग

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की डीएम की शिकायत,कार्यकर्ताओं से अशोभनीय व्यवहार करने का आरोप

0

देहरादून। प्रदेशभर में दिनांक 10 जुलाई से लगातार हो रही अतिवृष्टि से हुए नुकसान एवं प्रदेश में चलाये जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कंाग्रेसजनों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल डाॅ0 के0के0 पाॅल से राजभवन में मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राज्यपाल का ध्यान आकर्षित करते हुए कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि प्रदेशभर में प्रशासन द्वारा मा0 उच्च न्यायालय के आदेशों पर विगत दिनों से चलाये जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के संदर्भ में आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि मा0 उच्च न्यायालय के आदेश को मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 4 जुलाई, 2018 को संशोधित करते हुए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन को यह निर्देशित किया गया था कि अतिक्रमण विरोधी अभियान में तीन सप्ताह का नोटिस देकर लोगों की आपत्तियों का निस्तारण किया जाय तथा निस्तारण तक यथा स्थिति कायम रखी जाय। किन्तु प्रदेशभर में चलाये जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान में मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की पूर्ण रूप से अवहेलना की जा रही है तथा कई क्षेत्रों में अनेक वैध निर्माणों को अतिक्रमण विरोधी दस्ते द्वारा बिना मा0 न्यायालय के आदेशों का पालन किये हुए तोड़ दिया गया है। प्रदेशभर में लगातार हो रही भारी बरसात के कारण भयावह की स्थिति बनी हुई है तथा विभिन्न क्षेत्रों में बिना नोटिस के चलाये जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के कारण लोग बेघर हो रहे हैं। कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने श्री राज्यपाल के संज्ञान में लाते हुए यह भी कहा कि जनपद उधमसिंहनगर में चलाये जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान में मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन न करने पर पूर्व मंत्री श्री तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में जिलाधिकारी उधमसिंहनगर से मुलाकात करने वाले कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमण्डल के साथ जिलाधिकारी उधमसिंहनगर द्वारा अशोभनीय व्यवहार किया गया जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में भर्तसना करती है तथा मांग करती है कि जिलाधिकारी के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई की जाये। प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अतिक्रमण करने वालों के पक्ष में नहीं है तथा मा0 उच्च न्यायालय के आदेशों का सम्मान करती है किन्तु अतिक्रमण के नाम पर प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत का पालन न किया जाना व वैध निर्माणों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई करना बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है। अतः अतिक्रमण विरोधी अभियान को प्रदेशभर में हो रही भारी बरसात के मद्देनजर मानवीय आधार पर स्थगित किया जाय। कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने श्री राज्यपाल से अनुरोध किया कि उपरोक्त बिन्दुओं पर प्रदेश सरकार को उचित दिशा-निर्देश दिये जाये। प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह के अलावा पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, महामंत्री गोदावरी थापली, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, किसान कांग्रेस के प्रमोद कुमार सिंह, प्रभुलाल बहुगुणा, महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चैहान, प्रदेश सचिव गिरीश पुनेड़ा आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.