जागरूक क्षेत्रवासियों ने सफाई अभियान चलाया
हल्द्वानी। आज 14वें रविवार को हीरानगर वार्ड में जागरुक क्षेत्रवासियों एवं रुनेहा डान्स अकादमी (बागेश्वर) के कलाकारों के सहयोग से हीरानगर मे ऽाली प्लाट में सफाई अभियान चलाकर कूड़ा-कचरा,जंगली घास निकाली और प्लास्टिक एकत्रित किया गया, ताकि बरसात में संक्रामक बीमारियों की संभावना से बचा जा सके। वार्ड में कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जों निगम कर्मियों के दायरे से बाहर हैं जिसके कारण यहाँ गंदगी का अंबार लग जाता है और सफाई न होने के कारण तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। जेल कम्पस, फोरेस्ट कालोनी के लोगों व क्षेत्र के जागरुक लोगों ने सफाई का जिम्मा उठाया हैं। समाज सेवी देवेंद्र सिंह तोलिया ने कहा कि हमें ऽुद अपने घरों के आगे सफाई रऽनी होगी। इस दौरान चंद्रशेऽर परगाई, शैलेंद्र दानू, नेहा, योगिता नेगी, दिव्या, अंकिता, संजना, मनोज पाठक, भानु तिवारी, करन, विरेंद्र दानू, लक्ष्मण भट्टð, राजेश राणा, दिनेश, कल्पना, रोशनी, तारा, कृतिका, बबलू कपकोटि, बबलू ऽान, सुंदर आदि थे।