मुझे बदनाम करने की हो रही साजिशःबल्लू

0

रुद्रपुर। पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष बलवंत अरोरा बल्लू ने कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश हो रही है। उनके द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर न तो कोई बयान दिया गया था और न ही ऐसी कोई बैठक हुई थी। श्री बल्लू ने कहा कि उनके नाम से सिविल लाइन से अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर गत दिनों एक समाचार प्रकाशित हुआ था जबकि वास्तविकता यह है कि सिविल लाइन से अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर वह किसी बैठक में मौजूद नही थे और छानबीन करने पर पता चला कि ऐसी कोई बैठक ही नही हुई थी। उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने की नीयत से किसी ने समाचार पत्र कार्यालय में मेरे नाम से प्रेस विज्ञप्ति भेज दी और उक्त समाचार प्रकाशित हो गया। श्री बल्लू ने कहा कि बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा रहा है इसको लेकर व्यापारियों के साथ साथ उनके परिजन और आम जनता काफी परेशान हैं। ऐसे में उनके नाम से यह बयान आना एक सोची समझी साजिश है जिसका वह विरोध करते हैं और चेतावनी देते हैं कि भविष्य में यदि किसी के द्वारा उनके नाम से ऐसा समाचार प्रकाशित कराया गया तो वह उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने समाचार पत्र से भी बिना उनकी मौजूदगी के ऐसा कोई भी समाचार प्रकाशित न करने की अपील की है। श्री बल्लू ने कहा कि वह व्यापारियों के साथ हैं और जनता के हित के लिए पूर्व में भी संघर्ष करते रहे थे और आगे भी संघर्ष करते रहेंगे। श्री बल्लू ने बताया कि वह डाक्टर कालोनी सिविल लाईन में विकास के लिये कई बार संघर्ष कर चुके है। यही नही वहां की जर्जर सड़क को बनवाने के लिये दो दिन तक नगर निगम परिसर में अनशन पर भी बैठ चुके है। जिसके परिणाम स्वरूप उक्त सड़क का निर्माण हुआ। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर पूर्व में भी नगर के कई व्यापारियों को हटाया गया था और पूर्व काबीना मंत्री तिलकराज बेहड़ और उनके प्रयासों से उनको जगह उपलब्ध कराकर बसाया गया। जो आज क्षेत्र में सुपर मार्केट, वेयर हाउस के सामने वाली मार्केट के नाम से जानी जाती है। जहां 300 से अधिक व्यापारी अपना रोजगार कर रहे है और सैकड़ों लोगों को रोजी-रोटी मिल रही है। उन्हें आशा है कि इस बार भी क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल उजड़ने वाले व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष करेंगे और उन्हें व्यवस्थित कराने के लिये अपनी सरकार से मदद दिलायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.