महिला ग्राम प्रधान ने पति तथा पुत्र के साथ फोड़ा महिला का सिर

मारपीट में ग्राम प्रधान और परिजनों पर मुकदमा

0

काशीपुर। फिरोजपुर की ग्राम प्रधान सपना गौतम ने पति तथा पुत्र के साथ  महिला से गाली-गलौज करते हुए उसका सिर फाड़ डाला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर  तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए उनके धरपकड़ के प्रयास शुरू किए हैं पुलिस को दी तहरीर में उत्तफ़ गांव निवासी श्रीदेवी पत्नी लालाराम ने बताया कि बीते 12 जुलाई को गांव के समीप स्थित आंगनवाड़ी भवन के पास जब वह मौजूद थी इसी दौरान फिरोजपुर की ग्राम प्रधान सपना गौतम अपने पति माधुरी लाल गौतम तथा पुत्र विशाल गौतम के साथ अचानक वहां आ धमकी और तीनों ने महिला से गाली गलौज शुरू कर दिया विरोध करने पर उपरोत्तफ़ तीनों ने महिला के साथ बुरी तरह मारपीट करते हुए ईंट मारकर उसका सिर फोड़ दिया।  घटना में भुत्तफ़भोगी महिला के दाएं पैर की हîóी टूट गई है ग्राम प्रधान की यह करतूत क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान समेत उसके पति तथा पुत्र के िऽलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है उधर आरोपियों ने भी पीड़ित पक्ष के िऽलाफ पुलिस को तहरीर दी है यहां बता दें कि ग्राम प्रधान सपना गौतम के पति मसूरी लाल गौतम के िऽलाफ थाना कोतवाली में पूर्व में धोऽाधड़ी के आधा दर्जन से भी अधिक मुकदमे पंजीकृत है।

 

 

 

फोटो-धरना

मकानों पर गिरी हाईटेंशन लाईन, धरना प्रदर्शन

किच्छा,15 जुलाई। जर्जर हो चुकी हाईटेंशन विद्युत की तार अचानक मकानों पर जा गिरी। गनीमत यह रही कि उस समय लाइट नहीं आ रही थी अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के मुताबिक वार्ड 10 नई बस्ती में मकानों के ऊपर से होकर गुजर रही 11हजार वोल्ट की विद्युत तार अचानक मकानों पर जा गिरी जिससे वहां हड़कम्प मच गया। आनन फानन में लोग मकानों से बाहर आ गये। हालांकि उस समय लाइट नहीं आ रही थी जिस कारण जनहानि होने से बच गयी। इससे आक्रोशित लोगों ने पूर्व सभासद अरूण तनेजा के नेतृत्व में विद्युत का र्यालय में धरना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि पूर्व में कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया था कि यह तार पूरी तरह जर्जर हो चुकी है और कभी भी गिर सकती है लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई  नहीं की जिसके चलते आज यह तार मकानों परजा गिरी। उन्होंने कहा कि जब तक यह तार बदली नहीं जायेगी तब तक वह धरना समाप्त नहीं करेंगे। धरना देने वालों में सतेंद्र, गुड्डू राठौर, भोलानाथ शर्मा, रमेश वर्मा, राजकुमार शर्मा, हीरा सिंह, धर्मपाल यादव, संजीव कुमार, मधु शर्मा, अंजना शर्मा, मंजू शर्मा, शारदा, मीरा आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.