अफवाहों से भड़के नैनीताल के डीएम और एसएसपी.किया बड़ा ऐलान

0

हल्द्वानी,15 जुलाई। नगर निगम सभागार में जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया पर विभिन्न तरीके की अफवाहें फैलायी जा रही हैं जिससे लोग सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाते पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। डीएम और एसएसपी ने कहा कि अफवाहों के चलते भय का माहौल उतपन्न किया जा रहा है जिसकी रोकथाम की जायेगी। इन दिनों आयेदिन सुरक्षा के नाम पर हमले की घटनाओं में तेजी आयी है जोकि सही नहीं है। यदि ऐसी कोई भी घटना सामने आती है तो इसकी सूचनातत्काल पुलिस को दी जाये। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रें में जनसुरक्षा समिति का गठन किया जायेगा और समय समय पर विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया जायेगा। समिति में वारंटियर नियुक्त किये जायेंगे और इसका रजिस्टर भी तैयार किया जायेगा। सुरक्षा समिति से जुड़े लोग पुलिस के सम्पर्क में रहेंगे। उनहोंने कहा कि शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है। पुलिस लाइन के पुलिसकर्मियों और पीएसी को भी जगह जगह तैनात किया जा रहा है। शहर की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त चार वाहन गश्त में लगाये गये हैं ताकि शरारती तत्वों का शहर का माहौल बिगाड़ने का मौका न मिल सके। जिन सुरक्षा एजेंसियों के सुरक्षाकर्मी हैं उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी संदिग्धव्यक्ति पाया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाये। बनभूलपुरा, बेलाजली, आंवला चौकी और राजपुरा में विशेष सत्यापन अभियान चलाया जायेगा और सभी किरायेदारों का सत्यापन किया जायेगा। पुलिस के 100 नम्बर के अलावा एक औरनम्बर जारी किया जायेगा ताकि उस पर तत्काल सूचना दी जा सके। उन्होंने कहा कि रात्रि में गश्त तेज की जायेगी। जो भी व्यक्ति रात को कहीं जाता है तो वह अपने साथ पहचान पत्र अवश्य रखे। नगर के कूड़ा निस्तारण के लिए स्थान चिन्हित किया जा र हा है उसे डम्पिंग जोन बनाया जा सके। वार्ता के दौरान एडीएम हरवीर सिंह, एसडीएम एपी बाजपेयी, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय, सूचना उपनिदेशक योगेश मिश्रा, नगर निगम आयुक्त सीएच मर्तोलिया मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.