सच साबित हुआ गरीब के आशियाने का सपना
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किच्छा में मुफ्रत आवास बनने शुरू
नरेश जोशी
रुद्रपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को मुफ्रत आवास दिए जाने की केंद्र सरकार की घोषणा किच्छा में पूरी होती दिऽ रही है। यहां एक साथ 3 दर्जन से अधिक सरकारी आवासों को तैयार किया जा रहा है। किच्छा के गडरिया बाग व तुर्कागौरी गांव के लगभग 3दर्जन भूमिहीन परिवारों को आवासीय पट्टðे दिए गए थे। जिसके बाद अब इन भूमिहीन परिवारों को उन पदों पर मुफ्रत आवास बना कर दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुफ्रत आवास के साथ-साथ इन परिवारों को मुफ्रत विद्युत कनेक्शन, शौचालय ,गैस कनेक्शन व अन्य सुविधाएं भी बिल्कुल मुफ्रत दी जाएंगी। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश के पात्र व भूमिहीन परिवारों को मुफ्रत आवास दिए जाने का वायदा किया गया था जिसके चलते कुछ माह पूर्व किच्छा तहसील में विधायक राजेश शुक्ला की मौजूदगी में लगभग 300 परिवारों को भूमिहीन मानते हुए उन्हें आवासीय पट्टðे दिए गए थे। उस समय यह वायदा किया गया था कि इन भूमिहीन परिवारों को जिस स्थान पर पट्टðा दिया गया है वही उनको मुफ्रत आवास बना कर दिया जाएगा। यह कार्य केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किया जाना था। इधर किच्छा के गडरिया बाग व तुर्का गौरी गांव में भूमिहीन परिवारों के आशियाने का सपना अब सच साबित हो रहा है। यहां गडरिया बाग में लगभग 26 मुफ्रत आवास एक साथ तैयार किए जा रहे हैं। जिसके बाद लगभग 9 सरकारी आवास तुर्का गौरी में बनाए जाने हैं जिसको लेकर वहां तैयारी पूरी हो चुकी है। आवास तैयार किए जाने में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार न हो इसको लेकर सीधा लाभार्थी के ऽाते में पैसा स्थानांतरित किया जा रहा है। एक प्राइवेट संस्था द्वारा इन सरकारी आवासों को तैयार किया जा रहा है। जिसका भुगतान लाभार्थी स्वयं करेगा। यहां बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को आवासीय पट्टðा दिए जाने के साथ-साथ मुफ्रत में सरकारी आवास दिए जाने की सुविधा है। साथ ही इस योजना के तहत गरीब को आवास बनाने के लिए रियायती दरों पर बैंक लोन भी उपलब्ध है प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किच्छा क्षेत्र से कई नाम केंद्र सरकार को भेजे जा चुके हैं। एक जांच प्रक्रिया के बाद इन पर भी जल्द ही कार्य शुरु हो जाएगा बताते चलें कि तमाम सरकारी वायदों के बीच केंद्र सरकार का मुफ्रत आवास का वायदा किच्छा में सच साबित होता दिऽ रहा है। जिसके बाद अब किच्छा क्षेत्र के अन्य भूमिहीन परिवारों में सरकार को लेकर मदद की आस दिऽ रही है।
तहसील में कैंप लगाकर लगभग 300 से अधिक जरूरतमंद लोगों को आवासीय पट्टðे दिए गए थे। जिसके बाद इन आवासीय पट्टðों पर सरकारी मकान बनाने का कार्य शुरु हो चुका है साथ ही जितने भी लोगों को आवास के पट्टðे दिए गए उनको भी मुफ्रत में सरकारी आवास दिए जाएंगे।
राजेश शुक्ला, विधायक किच्छा