चार सूत्रीय मांगों को लेकर अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

0

रुद्रपुर,14 जुलाई। चार सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। दिये गये ज्ञापन में उन्होंने कहा कि सेमेस्टर प्रणाली की नियमावली में परिवर्तन किया जा रहा है जिसे बंद किया जाये, छात्र छात्रओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए समस्त विषयों की सीटों को बढ़ाया जाये, प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गयी है लेकिन अक्सर कुछ क्षेत्रें में नेटवर्क की समस्या है लिहाजा प्रवेश पत्र प्रक्रिया को आनलाइन के साथ आफ लाइन भी किया जाये। एमएससी में जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित व एमए में योग, संस्कृत जैसे विष्ज्ञयों में स्नातकोत्तर की कक्षाएं खोली जायें। अभाविप ने मांग की कि यदि उनकी चार सूत्रीय मांग पूरी नहीं की गयी तो आंदोलन किया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में गोपाल पटेल, रचित सिंह, सौरभ राठौर, महेश आचार्य, विशाल यादव, भरत, विपिन पांडे, राहुल, कृष्णकांत द्विवेदी, रामप्रकाश, कमल पोपली, अंकित चौधरी, अमित शर्मा, शेखर पांडे, संदीप, इमरान, प्रिया, नीलम, पूजा आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.