जनशक्ति विकास संगठन ने किया प्रदर्शन
काशीपुर। व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा पर किए कातिलाना हमले का पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा सकी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में जो चेहरे दिऽाई पड़ रहे हैं। वह सनसनीऽेज वारदात को ऽोलने में नाकाफी हैं पुलिस की अलग-अलग टीमें आज भी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है लेकिन घटना की 48 घंटे बाद भी अब तक हमलावरों का कोई पता नहीं चल सका। इसी को लेकर सामाजिक संगठनों में उबाल है। जनशत्तिफ़ विकास संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ ऽान ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए आज तहसीलदार संजय कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। सीएम को भेजे ज्ञापन में बताया गया कि यदि व्यापार मंडल अध्यक्ष तथा संगठन के संरक्षक दीपक वर्मा के हमलावरों का पर्दाफाश नहीं हुआ तो भविष्य के परिणाम गंभीर होंगे। कार्यकर्ताओं ने गोलीकांड की निंदा करते हुए कहा कि व्यापारी नेता के परिजनों को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराई जाए यह भी कहा कि काशीपुर में बेलगाम बदमाशों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है ताबड़तोड़ तरीके से घटित हो रही अपराधिक वारदातों के कारण यहां लोग भय तथा दहशत के साए में जीने को विवश है। ज्ञापन सौंपने वालों में शेऽ अब्दुल, अजीज कुरैशी, फैजुल रहमान, राजा चौधरी, नौशाद सिद्दीकी, कामिल कुरैशी, फहीम सिद्दीकी अमजद ऽान,रिजवान अन्सारज आदि लोग थे।