विक्रम रावत युकां प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित
विक्रम रावत की जीत से हरीश रावत खेमे मे जोश की लहर
देहरादून/ रूद्रपुर। युवक कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के अंतर्गत आज राजधानी के राजीव भवन में मतगणना के बाद परिणाम घोषित किये गये। युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद पर सल्ट के पूर्व विधायक रणजीत रावत के पुत्र विक्रम रावत ने जीत दर्ज कर ली। वहीं प्रदेश महासचिव पद पर विशाल नेगी का परचम लहराया। सुमित्तर भुल्लर प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर विजयी हुए। वहीं उधमसिंहनगर के जिलाध्यक्ष पद पर अभिषेक शुक्ला और जिला महासचिव पद पर निशांत शाही निर्वाचित हुए जबकि रूद्रपुर विधानसभा अध्यक्ष पद पर विजय मंडल ने जीत दर्ज की है। प्रदेश अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के साथ ही जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर मतदान कराया गया था। मतगणना कांग्रेस भवन में कल से शुरू हो गई थी। जिसमें जिलाध्यक्ष के नतीजे घोषित किये गये थे। आज प्रातः से चुनावों की मतगणना चुनाव अधिकारियों की देऽरेऽ में हुई, जिसमें यूथ प्रदेश अध्यक्ष के लिए विक्रम सिंह रावत चुने गये। जबकि दूसरे नम्बर पर रहें गुरप्रीत प्रिंस व सुमित भुल्लर को उपाध्यक्ष चुना गया। वही यूथ कांग्रेस के चुनाव में हरीश रावत के सलाहकार रहे पूर्व विधायक रणजीत रावत के पुत्र विक्रम रावत की जीत से हरीश रावत ऽेमे जोश की लहर है। विक्रम रावत को हरीश ऽेमे का समर्थन था, जबकि गुरप्रीत प्रिंस व सुमित भुल्लर को प्रीतम व इन्दिरा ऽेमे का माना जा रहा था। यूथ कांग्रेस के चुनाव में चुनाव अधिकारियों पर धांधली का आरोप लगाते हुये कांग्रेस भवन में आज हंगामा भी हुआ। कांग्रेसियों का आरोप है कि चुनाव में बड़े स्तर पर चुनाव अधिकारियों द्वारा धांधली की गई है। कांग्रेस भवन में हंगामा करने कांग्रेसी पुनः मतगणना की मांग कर रहें थे। हंगामे के पीछ किसी एक गुट का हाथ माना जा रहा है। नए प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत हरीश रावत के सलाहकार रहें रणजीत रावत के पुत्र है। देहरादून से लेकर स्थानीय शहरों में विजयी उम्मीदवारों की घोषणा होते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इधर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ बधाई देते हुए कहा कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से प्रदेश में यूथ कांग्रेस में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। जिससे पूरे प्रदेश में आगामी निकाय व लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी व यूथ का रूझान कांग्रेस पार्टी की तरफ बढेगा। श्री बेहड़ ने कहा कि अभिषेक शुक्ला को यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष की कमान मिलने से पूरे जिले में यूथ कांग्रेस को मजबूती मिलेगी और आने वाले सभी चुनावों में जिले में कांग्रेेस को मजबूत करने में यूथ कांग्रेस साथ मिलेगा। वहीं युवा कांग्रेस नेता सुशील गाबा नें दूरभाष पर सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुये कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा संगठन में मजबूत व काबिल लोगो को स्थान देनें की विस्तृत कार्ययोजना के तहत हो रहे संगठन चुनावों में युवाओं नें जिस प्रकार से उर्जा व उत्साह का परिचय देते हुये शिरकत की है, वह कांग्रेस के लिये संजीवनी सिद्ध होगी। युवा पार्षद मोनू निषाद नें कहा कि इन चुनावो में बड़ी संख्या में फ्रेशर युवाओं के साथ ही विभिन्न दलों से सैंकड़ों युवाओं नें भी कांग्रेस पार्टी की युवा विंग में अपनी सदस्यता लेकर भाजपा को बाय-बाय कर दिया है। अब इन पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं को मोदी विरोध की कमान साैंपी जायेगी।