जलभराव से रूद्रपुरवासी हुए हलकान,कल्याणी नदी फिर बनी खतरा

0

रूद्रपुर।जिला मुख्यालय में हो रही वर्षा से जगह जगह जलभराव हो जाने से जनजीवन काफी प्रभवित हुआ। नगर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र सहित अन्य आवासीय कालानियों में हालात काफी बिगड़ते जा रहे हैं। जलभराव ने जहां नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है तो वहीं लोगों की परेशानियां भी बढ़ा दी हैं। नगर निगम प्रशासन द्वारा बाजार क्षेत्र में चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान से प्रभावित दुकानदारों को भी बारिशसे काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। निग्रम द्वारा जहां दुकानों के आगे बरसात का पानी रोकने के लिये दुकानदारों द्वारा बनाये गये फर्स को तोड़ दिया गया है वहीं दुकानों के आगे टीनशेड भी तोड़ ने बारिश का पानी दुकान के भीतर आने से दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। आवासीय कालोनियों में जगतपुरा, राजा कालोनी, नारायण कालोनी, शिवनगर, विवेकनगर, नैना कालोनी, अशोक विहार, गंगापुर रोड, मलिक कालोनी, अग्रसेन चौक, बाटा चौक, इंदिरा चौक, डीडी चौक, सिविल लाईन, रम्पुरा, भदईपुरा, भूतबंगला, ईश्वर कालोनी माडल कालोनी, शाति कोलोनी समेत तमाम आवासय कालोनियां बारिश के दौरान पूरी तरह से जलमग्न हो गई। यदि जिला प्रशासन ने इस ओर प्राथमिकता से ध्यान नहीं दिया तो जल भराव से लोगों को भारी नुकसान उठना पड़ेगा।

कल्याणी नदी फिर बनी खतरा

रूद्रपुर।  नगर के मध्य से गुजर रही कल्याणी नदी गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वर्षा काल में खतरा बनती जा रही  है। नदी में जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे अवैध रूप से बनाये गये घरों में पानी घुस गया है। लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। नदी के मध्य में बनाये गये भवनों में निवास करने वाले लोगों को यदि समय रहते सुरक्षित स्थानों पर नहीं भेजा गया तो भारी वर्षा के दौरान किसी भी बढ़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। पूर्व मे नदी में बाढ़ के दौरान कई लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.