डीएम ने ठुकराया कांग्रेसियों के आग्रह , जारी रहेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
डीएम ने व्यापार मण्डल अध्यक्ष को दिखाया बाहर का रास्ता,बेहड़ ने किया विराध करने का ऐलान
रूद्रपुर। शहर के मुख्य बाजार में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को बरसात के सीजन में रोकने के लिए आज कांग्रेसियों की गुहार को डीएम ने ठुकरा दिया। उन्होंने ज्ञापन देने आये शिष्ट मण्डल से साफ कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा। इसमें कोई ढील नहीं दी जाएगी। शहर में चल रहे अतिक्रमण अभियान को बरसात के मौसम में स्थगित करने की मांग को लेकर आज पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में कई कांग्रेसी जिलाधिकारी नीरज खैरवाल से मिलने उनके कार्यालय में पहुंचे जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश तनेजा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा,पवन गावा, चिराग कालड़ा, संतोष ठाकुर,राजेश कामरा, अमित अरोरा शामिल थे। इस दौरान डीएम को ज्ञापन सौंपकर बेहड़ ने कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो गया है लिहाजा लोगों की कठिनाई को ध्यान रखते हुए आगामी सितम्बर माह तक अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित कर दिया जाये ताकि लोगों को परेशानियों न हों और अनहोनी से बचा जा सके। बेहड़ ने कहा कि नगर के व्यापारी खुद अतिक्रमण हटाने में लगे हुए हैं और प्रशासन को पूरा सहयोग भी कर रहे हैं। ऐसे में व्यापारियों की दिक्कतों को देखते हुए तीन माह के लिए अभियान को रोका जाये। लेकिन डीएम खैरवाल ने स्पष्ट कहा कि अतिक्रमण हटाने का आदेश हाईकोर्ट से आया है लिहाजा अतिक्रमण हटाओ अभियान किसी भी तरह स्थगित नहीं किया जा सकता और वह इस मुद्दे पर किसी प्रकार की बात नहीं करना चाहते। डीएम ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा। हाईकोर्ट के निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा।