काशीपुर(उद संवाददाता)। महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव घर के कमरे में पंखे से झूलता पाया गया। मायके वालों ने हत्या की आशंका जतायी है। ग्राम गिन्नीखेड़ा थाना आईटीआई निवासी शिव कुमार की 40 वर्षीय पत्नी किरन देवी ने गत सायं संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। घटना के वक्त घर में कोई भी मौजूद नहीं था। काफी देर तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर परिजनों को शंका हुई। उन्होंने झांककर देखा तो महिला का शव चुन्नी के सहारे पंखे से झूलता पाया गया। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देते हुए कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को फांसी से उतारकर पंचनामा भरने के बाद देर शाम उसे पीएम हाउस भेज दिया जहां से आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। मृतका के मायके वालों ने आशंका जताई है कि महिला की गला घोटकर हत्या करने के बाद उसका शव फंदे से लटकाया गया। ग्राम देहरी गांव हनुमान मूर्ति थाना कटघर जनपद मुरादाबाद निवासी मृतका के चाचा प्रेम सिंह पुत्र किशनलाल तथा भाई जगदीश सैनी पुत्र मुकुंदी ने बताया कि पिछले काफी समय से मृतका का उसके ससुराल वाले उत्पीड़न कर रहे थे। पूर्व में कई बार उसके साथ पति ने मार पिटाई करते हुए उसे मारने का प्रयास किया। मृतका के एक पुत्र व तीन पुत्रियां है। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है।