भाविप के स्थापना दिवस पर पर्यावरण गोष्ठी आयोजित

0

सितारगंज। भारत विकास परिषद सितारगंज ने 55 वें स्थापना दिवस पर नगर के सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रान्त कार्यवाह श्रीपाल राणा ने पर्यावरण से सम्बन्धित विभिन्न जानकारी दी। उन्होंने तुलसी के पौधों, नीम , बड़ पीपल के बारे में बताया कि कैसे मानव जीवन पर इन पेडो का महत्व है। विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी निर्मला बिष्ट ने कहा कि पर्यावरण के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगायें व साथ साथ नशे से भी दूर रहने की प्रेरणा बच्चों को दी। प्रान्तीय महासचिव नरेश कंसल ने कहा कि परिषद द्वारा किये गये सेवा कार्य समाज में निरन्तर भागीदारी हमेशा समाज से जुड़े रहने की प्रेरणा समाज के प्रति जिम्मेदारी ही हमारा उद्देश्य है। प्रान्तीय प्रक्लप संयोजक महेश मित्तल ने कहा कि नशा हमारे समाज को खोखला कर रहा है। हमारे आसपास कौन नशे से सम्बन्धित काम कर रहा है हमें उस पर नजर रखकर तुरन्त उसकी सूचना जिम्मेदार व्यक्ति को देनी है। पूर्व मण्डी अध्यक्ष हरपाल सिंह ने भी अपने विचार रक्खे, समापन परिषद के अध्यक्ष अजीत सिंह जोशन ने सभी का धन्यवाद करा किया। परिषद द्वारा 500 बच्चों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिज्ञा भी दिलाई, संचालन सचिव इन्द्रेश प्रताप सिंह ने किया। बाद में वृक्षारोपण किया गया।इस मौके पर प्रधानाचार्य उमराव सिंह मनराल,अनन्त प्रकाश शुक्ला,पवन बडसीवाल,राजू हरियाणवी, शीतल सिंघल,राजेन्द्र मित्तल , राधेश्याम सिंह ,रोहित गोयल, हरजीत सिंह आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.