बरसात से जन-जीवन अस्त-व्यस्त
लालकुआं। लालकुआं, बिंदुखत्ता सहित आस-पास के क्षेत्रें में देर रात से सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया साथ ही राजीव नगर, बंगाली कॉलोनी और नगीना काॅलोनी में जल भराव से घरों में पानी भर गया जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इधर सेंचुरी पेपर मिल की दीवार दो स्थानों से टूटने के चलते प्रदूषण युक्त पानी के खेतों में भर जाने से घोड़ानाला क्षेत्र में किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। जहां एक ओर नगीना कॉलोनी और बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में जलभराव होने से लोगों के घरों में पानी भर गया जिसके चलते राशन,कपड़ा और दैनिक उपयोग के सामान को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं ग्रामीण इलाकों में भी नाले उफान पर हैं। तेज बरसात के चलते सेंचुरी पेपर मिल की दीवार दो जगहों से टूटने से मिल से निकल रहा केमिकलयुक्त पानी खेतों में भर गया जिसके चलते घोड़ानाला इलाके में सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद होने के कगार पर है। सेंचुरी मिल का गंदा पानी लोगों के घरों में भी घुस गया। घोड़ानाला क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि प्रदूषित पानी से इलाके में दुर्गंध फैल रही है। लगातार हो रही इस बरसात से किसानों के सामने धान की फसल बचाने का संकट खड़ा हो गया है। वही मामले को संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी एपी बाजपेई ने तहसीलदार और अपर उप जिलाधिकारी को प्रभावित क्षेत्रें का दौरा करने के लिए भेजा। इस दौरान उक्त अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रें में जाकर लोगों से स्थिति की जानकारी ली और सेंचुरी मिल को दीवार दुरुस्त करने की जरूरी दिशा निर्देश दिए।