काशीपुर में सीपीयू ने पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ
काशीपुर । सिटी पेट्रोल यूनिट के 25 सदस्यीय दल अलग-अलग टीमें बना कर आज से वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया। सीपीयू की 5 टीमों ने आज शहर के अलग-अलग स्थानों से महज 4 घंटे के भीतर विभिन्न अनियमितताओं में 81 वाहनों के चालान काटते हुए 13400 रूपों की रकम संयोजन शुल्क के रूप में वसूल की। सिटी पेट्रोल यूनिट कि जम्बो यूनिट में आज डेमो का कारगर प्रदर्शन करते हुए एक्सीडेंट कर भाग रहे एक वाहन को पलक झपकते दबोच कर कोतवाली का रास्ता दिखा दिया। सीपीयू उप निरीक्षक हिमांशु पंत ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन किया तो सख्ती से निपटा जाएगा। 2 दिनों तक सीपीयू की टीम ने सड़कों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति ताकीद करने के बाद आज प्रातः 7 बजे से वाहनों की सघन पड़ताल शुरू कर दी। सीपीयू के सक्रिय होते ही वाहन चालकों में यहां खासा हड़कंप है। सीपीयू की 5 टीमें शहर के अलग-अलग स्थानों पर वाहनों की सघन पड़ताल में जुटी हैं। पहले दिन 4 घंटों के भीतर सीपीयू की टीमों ने अनियमितताओं के आरोप में 81 वाहनों के चालान काटे। इस दौरान तीन वाहन चालकों के डीएल निरस्तीकरण के लिए भेजे गए जबकि सात दोपहिया वाहनों को सीज कर दिया सिटी पेट्रोल यूनिट ने 5 बाइकों के कोर्ट के चालान भी किये। एसआई श्री पंत ने बताया है कि जांच टीम को देखकर अगर किसी वाहन चालक ने यूटर्न मारने की कोशिश की तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।सिटी पेट्रोल यूनिट की टीम नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर खास निगाह रख रही है। साथ ही ट्रिपल राइडिंग वाहन चलाते हुए मोबाइल पर बात करना, नंबर प्लेटों का न होना, तथा हेलमेट आदि न पाए जाने पर वाहन चालकों से सख्ती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।