विश्व जनसंख्या दिवस पर विशेष जागरूकता शिविर आयोजित
हल्द्वानी। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुत्तफ़ तत्वाधान में राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बमौरी मे विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिविल जज नेहा कुशवाहा द्वारा किया गया। विद्यालय मे मौजूद उपस्थित बालिका को सम्बोधित करते हुये सुश्री कुशवाहा ने कहा कि बढती हुई जनसंख्या विकास मे बाधक है। देश में व्याप्त अनेक समस्याओं में बढती जनसंख्या एक विशेष कारक है। उन्होने कहा कि समग्र विकास के लिए हमें जनसंख्या के घनत्व को कम करना होगा तथा परिवार के परिसीमन तथा लघु परिवार की अवधारणा को जन- जन तक पहुचा कर जागरूक करना होगा। उन्होने कहा कि वर्तमान वैज्ञानिक युग मे परिवार परिसीमन के अनेको उपाय मौजूद है। दम्पत्तियो को चाहिए कि परिवार के नियोजन एवं कल्याण के लिए आगे आंए। इस अवसर पर उन्होने महिला घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल अपराध कानून, सूचना का अधिकार अधिनियम तथा महिलाओं एवं बालिकाआें से सम्बन्धित कानूनो ंकी जानकारी भी दी। कार्यक्रम का संचालन नीमा जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं अध्यापिकाये भी मौजूद थी।