काशीपुर,12जुलाई। घास काट कर पैदल घर की ओर जा रहे मजदूर को बुधवार की शाम अज्ञात वाहन ने रौंद डाला। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत होगई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक की 2 माह बाद शादी होने वाली थी। अचानक घटी घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा है। पता चला है कि ग्राम सरवर खेड़ा निवासी मोहम्मद रिजवान (23 वर्ष) पुत्र मोहम्मद मुनाजिर बुधवार की शाम घास काट कर पैदल घर की ओर लौट रहा था। इसी दौरान गांव के समीप अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से युवक को टक्कर मारकर उसे गंभीर रूप से लहूलुहान कर दिया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक की दो माह बाद शादी होने वाली थी। उसके दो भाई और दो बहनें हैं। अचानक घटी घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। खबर लिखे जाने तक मामले की तहरीर पुलिस को नहीं दी जा सकी है।
जहर खाने से किशोरी की मौत
काशीपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से किशोरी की मौत हो गई। मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। पता चला है कि ध्यान नगर जसपुर निवासी महावीर सिंह बागों को ठेके पर लेकर फलों का काम किया करता था,उसके 2 पुत्र तथा 4 पुत्रियां हैं। वह एक पुत्री की शादी कर चुका है। पता चला है कि बुधवार की रात लगभग 9 बजे वह परिवार के साथ बाग में मौजूद था। इसी दौरान उसकी दूसरी पुत्री ममता ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर उसे तत्काल परिजनों द्वारा जसपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान किशोरी को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतका के पिता ने किसी बात को लेकर किशोरी को बीती शाम डांट दिया था। शायद इसी से क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया है।