विकास में अग्रणी होगा उत्तराखण्डः त्रिवेंद्र

सीएम ने एक अरब तेरह करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता)। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत आज तयशुदा कार्यक्रम के तहत आज मधुबन बेंकट हाल पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्य कर्ताओं ने उनका फूलमाला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया। सीएम का स्वागत करने वालों में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदीप बिष्ट, मेयर डा- जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, विधायक नवीन दुम्का, राज्यमंत्री प्रकाश हर्बोला, विधायक संजीव आर्या प्रमुख थे। इस दौरान सीएम ने कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने एक अरब, 13 करोड़, 42 लाख के विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड विकास में अग्रणी राज्य बनने की ओर अग्रसर है। प्रदेशवासियों को बुनियादी सुविधायें मुहैया कराने के साथ ही विकास की नई योजनाओं को भी धरातल पर उतारने के लिए काम किया जा रहा है। भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने के साथ ही भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर काम कर रही है। सीएम ने कहा विरोध का जवाब विकास करके दिया जायेगा। उन्होंने कहा तीन साल सरकार के पूरे होने पर जनता को एक एक पाई का हिसाब दिया जाएगा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि समाज कल्याण विभाग की ओर से वृद्धावस्था , विधवा और दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों को 2299 पोस्टकार्ड भेजे थे जिसमें 797 लोगों ने पोस्टमार्ट वापस कर अपनी समस्या का निराकरण कराया। वहीं कृषि विभाग की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र 13000 काश्तकारों को पोस्टकार्ड भेजे जिसमें 11800 कार्ड किसानों ने विभाग को वापस कर अपनी समस्या का समाधान कराया। कार्यक्रम में  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के साथ ही काश्तकारों को भूमिधरी अधिकार के दस्तावेज दिए। इस दौरान 185 किसानों को उनकी भूमि का मालिकाना हक मिला। 50 भूमिहीन गरीबों को आवास के लिए भूमि का पट्टा दिया गया। मुख्यमंत्री ने वन पंचायत के प्रतिनिधि और आयुष्मती योजना के लाभार्थियों को भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एसडीएम विवेक राय, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसएसपी सुनील कुमार मीणा व तमाम प्रशासनिक अधिकारी जुटे रहे। इस दौरान अल्पसंख्यक आयोग के मजहर नईम नबाब, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, नगर अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन अरोरा, जिला कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, समीर आर्य, प्रताप रेकवाल, मनीष पाल, महबूब अली, तरूण बंसल सहित काफी संख्या में भाजपाई मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.