उक्रांद ने प्रदर्शन कर फूंका सरकार का पुतला

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। उत्तराखंड क्रान्ति दल अध्यक्ष आनंद सिंह असगोला की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर गांधी पार्क में पुतला फूंका जिसके बाद कलेैक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि राज्य गठन में उक्रांद की विशेष भूमिका रही है। वर्ष 1979 से 9 नवम्बर 2000 तक लगातार संघर्ष करने के दौरान 42 लोगों ने अपनी कुर्बानियां दीं साथ ही 2अक्टूबर 1994 को मातृशक्ति को अपमानित भी किया गया। उनका कहना था कि जिन उद्देश्योां को लेकर नये राज्य के लिए आंदोलन किया गया 20 वर्ष बाद भी उद्देश्य पूरे नहीं हो सके हैं। पहाड़ों से पलायन नहीं रूक रहा, बेरोजगार रोजगार की तलाशम ें भटक रहे हैं। उद्योगों मेें से युवाओं को निकाला जा रहा है। प्रेषित ज्ञापन में गैरसैंण को प्रदेश की स्थायी राजधानी घोषित करनेे, जनपद उधमसिंहनगर में किसानों का फसल भुगतान करने के साथ ही निशुल्क विद्युत उपलब्ध कराने व कर्ज माफ करने, केंद्र सरकार द्वारा एनआरसी व एनपीआर लागू करके लोगों को आंदोलन करने पर मजबूर कर दिया है। सिडकुल स्थित उद्योगों में 70 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराकर उद्योगों में श्रमिक शोषण बंद किया जाये। उक्त कानूनों में संशोधन किया जाये। पुतला फूंकने वालों में भानु प्रताप मेहरा, असगर रजा, ब्रजवीर सिंह, त्रिलोक सिंह रावत,एमसी पांडे आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.