मकान पर जबरन कब्जा कर नकदी, जेवर हथियाने का आरोप

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। एक युवक ने छह लोगों पर प्रीत विहार स्थित उसके भवन पर जबरन कब्जा करने तथा भवन में रखे उसके जेवरात व नकदी हथिया लेने का आरोप लगाते हुए एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली में रपट दर्ज करायी है। दर्ज रपट में प्रीत विहार कालोनी निवासी हरदीप सिंह पुत्र स्व. कुलवंत सिंह का कहना है कि वर्ष 2001 में उसकी माता एवं वर्ष 2012 में उसके पिता का निधन हो गया जिससे वह अनाथ हो गया था तथा कालोनी में किरायेदार के रूप में रहता था। हरदीप का कहना है कि उसने वर्ष 2013 में कालोनी में प्लाट खरीदा और भवन बनाकर रहने लगा। हरदीप का कहना है कि कालोनी में रहने वाले बलजीत सिंह की पुत्री से उसका प्रेम प्रसंग हो गया जिसके बाद वह 9 फरवरी 2019 को मकान में ताला लगाकर युवती के साथ चला गया। 22 फरवरी 2019 को दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। इस विवाह से उ सकी पत्नी के परिजन खुश नहीं थे और वह बार बार धमकियां देने लगे जिस पर उसने उच्च न्यायालय से सुरक्षा आदेश प्राप्त किया। हरदीप का आरोप है कि 23 फरवरी 2019 की प्रातः ग्राम भूड़ खजूरिया निवासी मालक सिंह पुत्र अनोख सिंह, ग्राम दलकी खजूरिया रामपुर निवासी सतपाल सिंह पुत्र मुख्त्यार सिंह, प्रीत विहार निवासी हरभजन सिंह पुत्र स्व. सुच्च सिंह, लखविंदर सिंह पुत्र अजीत सिंह, जसवीर सिंह पुत्र अजीत सिंह व बलजीत सिंह पुत्र मुख्त्यार सिंह ने एक राय होकर उसके मकान का ताला तोड़ मकान पर जबरन कब्जा कर लिया तथा मालक सिंह ने फर्जी क्रय विक्रय दस्तावेज तैयार कराकर भवन अपने नाम करा लिया। भवन में उसके जेवरात व नकदी भी रखी थी जो उक्त लोगों ने हथिया ली। हरदीप का आरोप है कि अब वह मकान खाली करने के एवज में 10 लाख रूपए की मांग कर रहे हैं और न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जिससे उसे व उसकी पत्नी गुरप्रीत को जानमाल का खतरा बना हुआ है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने उक्त सभी लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.