टीडीसी में हुई धांधलियों की करें सीबीआई जांचःबेहड़
किच्छा(उद संवाददाता)। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने टीडीसी में धांधलीबाजी होने का आरोप लगाया है। उन्होंने टीडीसी की धांधलियों की सीबीआई जांच कराने की मांग की। पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष चैधरी भूपेंद्र सिंह के प्रतिष्ठान पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान श्री बेहड़ ने भाजपा पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से तराई बीज एवं विकास निगम में अपने हितों को साधने के लिए अपने खास लोगों को बैठाया गया है। जिसके बाद टीडीसी का गर्त में जाना तय हो गया है। किसानों के 5 करोड़ रुपए के गेहूं को बिहार की एक कंपनी को बिना किसी गारंटी के आवंटित कर दिया गया और 2 वर्ष हो जाने के बावजूद भी इसका भुगतान नहीं हुआ है। बेहड़ ने कहा कि एक समय था कि जब टीडीसी किसानों के लिए एक वरदान था लेकिन आज भाजपा इसे गलत साबित कर रही है। जीरो टोलरेंस का दावा करने वाली भाजपा सरकार ने टीडीसी के चेयरमैन की कुर्सी पर अपने लोगों को बैठाकर इसका पतन करना शुरू कर दिया है। आज किसानों का मोह टीडीसी से भंग होता दिख रहा है। टीडीसी की जमीन को काशीपुर, बाजपुर में सर्किल रेट के आधार पर बीज प्रमाणीकरण संस्था को बेच दिया गया अगर इसे बाजार के भाव पर बेचा जाता तो टीडीसी को 3 करोड रुपए तक का लाभ होता। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन सिंह कोली, नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश तिवारी गुîóू, सरवर यार खां, जगरूप गोल्डी, विनोद कोरंगा आदि मौजूद थे।