सरकार के खिलाफ गरजे कांग्रेसी
कांग्रेस की लालटेन पद यात्रा में उमड़ा सैलाब,प्रीतम सिंह, हरीश रावत और इंदिरा ने सरकार पर बोला हमला
हल्द्वानी(उद संवाददाता)। उत्तराखंड में राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आज कुमाऊं में लालटेन पदयात्रा निकालकर आक्रोश जाहिर किया। देश में बढ़ती बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी समेत राज्य की त्रिवेंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश, प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह के नेतृत्व में कुमाऊं भर से हल्द्वानी पहुंचे पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहले एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचे। यहां से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नैनीताल रोड होते हुए रामलीला मैदान के लिए पदयात्रा निकाली। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि भाजपा ने सत्ता हासिल करने के लिए जनता के सामने वादों की झड़ी लगाई थी, लेकिन तीन साल में जमीन पर एक काम नहीं हुआ। उत्तराखंड की जनता को विकास के नाम पर महंगाई, बढ़ा रोडवेज किराया व महंगी स्वास्थ्य सुविधा दी गई है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ने कहा कि आइएसबीटी, इंटरनेशनल जू समेत तमाम बड़े प्रोजेक्ट की हालत सरकार के दावों की पोल खोलने के लिए काफी है। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि युवाओं को रोजगार मुहैया नहीं करवा सकने वाली यह सरकार किसी हाल में सत्ता में वापसी नहीं कर सकेगी। पदयात्रा के दौरान हाथों में बैनर-पोस्टर थामे कांग्रेसियों ने भी सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। पदयात्रा में नैनीताल, अल्मोड़ा,बागेश्वर, रूद्रपुर, गदरपुर, काशीपुर, खटीमा, लालकुआं, किच्छा, सितारगंज, लालपुर से सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे जबकि कुमाऊं भर से कांग्रेस के तमाम पदाधिकारियों व हजारों कार्यकर्ताओं के साथ लालटेन हाथों में लेकर पदयात्रा में शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह समेत राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सीएम हरीश रावत , किशोर उपाध्याय, गोविंद सिंहकुंजवाल भी पहुंचें। पदयात्रा में पहुंचने पर वरिष्ठ नेताओं का नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृद्येश ने स्वागत किया। हल्द्वानी की सड़कों पर आज कांग्रेसियों ने एकजुटता का संदेश देते हुए सरकार के खिलाफ जमकर हुंकार भरी। हाथों में लालटेन थामे कांग्रेसियों ने कहा कि वह दिन के उजियारे में सरकार द्वारा पिछले तीन साल में किए विकास कार्यों को ढूंढने निकले हैं लेकिन विकास नजर नहीं आया।इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान से लेकर नौजवान, महिलायें, बेरोजगार सभी परेशान हैं। राज्य सरकार ने प्रदेश में विकास को बढ़ा देने की बजाये शराब को सस्ता करने का काम किया। अब जनता कांग्रेस की सरकार बनाना चाहनी हैं । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है जब केंद्र से लेकर राज्य तक में सत्ता लोकतंत्र को कमजोर करने में जुटी है। किसान, युवा और गरीब अगर सरकार को उसके वादे याद दिलाने के लिए सड़क पर उतरता है तो उसकी आवाज दबा दी जाती है। कांग्रेस का फर्ज है कि वह लोकतंत्र को कमजोर करने वाली हर ताकत के खिलाफ लड़े। प्रीतम ने कहा कि पदयात्रा में कांग्रेस के साथ ही आम जनता ने भागीदारी कर सरकार को आगाह किया जायेगा। हर तबके के लोग भाजपा सरकार से त्रस्त हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सौ दिन के भीतर लोकायुक्त लाने का वादा करने वाली सरकार तीन साल बाद भी मौन है। जीरो टॉलरेंस की बात महज जुमला निकली। लोकायुक्त बनने पर जांच के लिए भ्रष्टाचार की फाइलों का अंबार लग जाएगा। प्रीतम के मुताबिक बार-बार सिलेंडर के दाम बढ़ाकर लोगों को फिर से चूल्हे की तरफ धकेलने की कोशिश की जा रही है। फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा को रद करने की बजाय सरकार एसआईटी जांच की बात कर रही है। इससे पता चलता है कि सरकार के संरक्षण में यह पूरी धांधली हुई है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि 27 को मुख्यमंत्री योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यस करेंगे। इसमें हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व जीरो है। इससे साफ पता चलता है कि विपक्षी विधायकों के क्षेत्र के लिए सरकार का नजरिया क्या है। इंदिरा ने कहा कि भाजपा का सिर्फ एक एजेंडा है कि जनता का ध्यान जमीनी मुद्दों से हटाया जाए। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने सरकार की 14 नाकामियों का पंपलेट भी जारी किया। महंगाई, बेरोजगारी, जिला विकास प्राधिकरण, देवस्थानम श्राइन बोर्ड, भ्रष्टाचार, बदहाल शिक्षा-स्वास्थ्य, बिगड़ती कानून व्यवस्था का इसमें जिक्र है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने कहा कि जनता की जुबान पर जल्द भाजपा हटाओ कांग्रेस लाओ का नारा होगा। श्री बेहड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से जो वादे किये हैं वह उन पर खरा नहीं उतरी। भाजपा देश भर में जनता को दंगों की आग में झोंक रही है और समाज में खाई पैदा कर रही हैै। श्री बेहड़ ने कहा कि राज्य सरकार बेेलगाम हो चुकी है। राज्य में ब्यूरोक्रेसी हावी हो चुकी है। जनता को दर दर भटकना पड़ रहा है और उनकी सुनवाई नहीं हो रही। इस दौरान प्रदेश सह प्रभारी राजेश धर्माणी, सरिता आर्य, महेश शर्मा, हरेंद्र बोहरा, किरन डालाकोटी, राहुल छिमवाल, हेमंत बगडवाल, महेंद्र पाल, सुमित हृदयेश, गोपाल सिंह गंगोला, नरेश अग्रवाल, सुमित्रा प्रसााद, जगमोहन चिलवाल, रणजीत रावत, विजय सारस्वत,केदार पलड़िया, बल्देव संधू, जगदीश तनेजा, पुरूषोत्तम अरोरा, राजीव कामरा, विजय अरोरा, सुरेश गौरी, रणजीत राणा, मीना शर्मा, दिलीप अधिकारी, अर्जुन विश्वास, दिनेश पंत,हरनाम सिंह नारंग, इंद्रजीत सिंह, हरेंद्र राठी, परिमल राय, सीमा देवी, सरोज रानी, मानस बैरागी, कैलाश राठौर, बाबू खान, अबरार अहमद, गजेंद्र गौनिया, अनिल शर्मा, अशोक राय, लक्ष्मी देवी, मनवीर सिंह, नत्थूलाल कोली समेत हजारों कांग्रेसी शामिल थे।