फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा निरस्त करने की मांग
युवाओं ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
काशीपुर(उद संवाददाता)। फॉरेस्ट गार्ड की संपन्न हुई परीक्षा को रद्द करके 100 दिनों के भीतर दोबारा परीक्षा कराने एवं परीक्षा माफियाओं के िखलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए कंप्यूटर प्रमाण पत्र की बाध्यता समाप्त करने को लेकर आज जिला पंचायत सदस्य हरदेव सिंह हैरी के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने नारेबाजी करते हुए एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की। उप जिलाधिकारी सुंदरलाल तोमर को दिए 2 सूत्रीय ज्ञापन में कहा गया कि गत 16 फरवरी को संपन्न हुई फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में माफियाओं द्वारा फोन ब्लूटूथ एयर फोन तथा अन्य उपकरणों के माध्यम से अभ्यर्थियों से पैसे लेकर उन्हें नकल कराई। इसके अलावा ओएमआर शीट व पेपर को मोबाइल के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल किया गया इसलिए परीक्षा माफियाओं पर दंडात्मक कार्यवाही करते हुए परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा आयोजित कराई जाए। इसके अलावा कहा यह भी गया कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव 2017 की मुख्य परीक्षा से 2043 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा देने से वंचित किया। 122 पदों के सापेक्ष मात्र 153 अभ्यर्थियों को मान्य ठहराया गया। प्रदर्शन कारियों ने मांग किया कि कंप्यूटर प्रमाण पत्र की बाध्यता को खत्म करते हुए सभी अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाए। प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने वालों में योगेश कुमार, अरुण तिवारी, रंजीत सिंह, शकील अहमद, नदीम हुसैन आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।