कांग्रेसियों ने फॅूंका राज्य सरकार का पुतला
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। रोडवेज बसों के किराये में वृद्धि और वनरक्षक भर्ती घोटाले के विरोध में कांग्रेसियों ने गांधीपार्क के समीप राज्य सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि राज्य सरकार ने रोडवेज बसों के किराये में वृद्धि कर दी है जिससे गरीब जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेशों में सरकारें बसों में निःशुल्क यात्र करा रहे हैं। वहां राज्य सरकार ने किराये में वृद्धि कर दी है तथा शराब के दाम सस्ते कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि वनरक्षक भर्ती परीक्षा में भ्रष्टाचार किया गया। उन्होंने मांग की कि इस परीक्षा केंद्रों की परीक्षाएं रद्द की जायें और जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये। यदि सरकार रोडवेज बसों के किराया वृद्धि को वापस नहीं लेगी तो कांग्रेसे आंदोलन करेगी। पुतला फूंकने वालों में राजीव कामरा, मीना शर्मा, परिमल राय, दिलीप अधिकारी, नंददलाल, मोहन भारद्वाज, नवकुमार साना, मानस बैरागी, सुशील मंडल, मोनू निषाद, सचिन मुंजाल, किशोर कुमार, विजय मंडल, परवेज कुरेशी, बाबू खान, नंदशेखर गांगुली, उमा सरकार, राजू कोली, दिलशाद अहमद, संजीव रस्तोगी, अमर सिंह,अ र्जुन विश्वास, महबूब अंसारी, जगदीश कर्मकार, राघव सिंह, रोबिन विश्वास, हरनाम सिंह नारंग, रामाधारी गंगवार, अजय यादव, अनिल शर्मा, उमर खान, निसार खान, इंद्रजीत सिंह, कमर खान, रंजीत तिवारी,हरेंद्र राठी, विश्वजीत, आशीष बाला, अमित विश्वास आदि थे।