पुलिस वाहन विद्युत पोल से से भिड़ा, पुलिस कर्मी घायल
नानकमत्ता(उद संवाददाता)। देर रात्रि गश्त के दौरान पुलिस का वाहन विद्युत पोल से टकरा गया पर एयर बैग खुलने से पुलिस कर्मी बाल बाल बच गया। पुलिस कर्मी की कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल गया। पोल टूटने से क्षेत्र की बिजली रात भर ठप्प रही। जानकारी के अनुसार गश्त कर रहा पुलिस कर्मी रोहित चैधरी घने कोहरे के चलते थाने के समीप 11000 वोल्टेज लाइन के विद्युत पोल पर टकरा गया। जिससे विद्युत पोल टूट गया और विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी। बिजली की लाईन टूट गयी और कार के अगले हिस्से में आग लग जाने से कार पूरी तरह जल गई। पुलिस को सूचना मिलते ही थाने में हड़कम्प मच गया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस कर्मियों ने घायल पुलिसकर्मी को वाहन से बाहर निकाला और निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया है कि घायल पुलिसकर्मी के सीने में चोट लगी है।