रूद्रपुर से हैदराबाद गये 38 लाख के एसी गायब
माल लेकर गया ट्रक भिवाड़ी राजस्थान में मिला, चालक भी लापता
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। रूद्रपुर से हैदराबाद 38लाख के एसी लेकर गया ट्रक भिवाड़ी राजस्थान में मिला जबकि ट्रक का चालक लापता हो गया। ट्रक में रखे एसी गायब थे। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ के पुत्र गौरव बेहड़ ने इस मामले को लेकर कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार बगवाड़ा मंडी निवासी मनोज पुत्र बलवान सिंह ने बताया कि उनकी केवीएस लॉजिस्टिक कम्पनी से ट्रक संख्या यूके-06सीएध्8956 से ट्रक चालक राजू पुत्र राकेश शर्मा वोल्टास कम्पनी से 38 लाख कीमत के 160 एसी लेकर गत दिनों हैदराबाद के लिए रवाना हुआ था। बदायूं के बाद उसके मोबाइल से सम्पर्क कट गया। जब उसकी खोजबीन की गयी तो एसी लेकर गया ट्रक खाली अवस्था में भिवाड़ी राजस्थान में पाया गया जबकि ट्रक चालक और 38 लाख के एसी गायब थे। इसको लेकर आज बेहड़ ने कोतवाल कैलाश भट्ट से मुलाकात की। कोतवाल ने कहा कि मामले की जांचं की जा रही है।