बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर फूंका सीएम का पुतला

0

अल्मोड़ा (उद संवाददाता)। अल्मोडा के जिला, बेस एवम् महिला चिकित्सालय में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने,जिला एवम् बेस चिकित्सालय में तबादलों से रिक्त हुए बाल रोग विशेषज्ञ एवम् रेडियोलॉजिस्ट के पदों पर तुरन्त नियुक्ति करने,3 माह से बन्द पड़े हार्ट केयर यूनिट को सुचारू करने तथा चिकित्सालयों में रिक्त पड़े सर्जन,फिजीशियन आदि पदों पर तुरन्त विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग को लेकर अल्मोड़ा के कांग्रेसजनों ने नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला के नेतृत्व में प्रदेश सरकार एवम् सूबे के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि जबसे सूबे में भाजपा की सरकार सत्ता में काबिज हुई है तब से अल्मोड़ा में स्वास्थ्य सेवाऐं पूरी तरह से चरमरा गयी हैं।उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा के जिला अस्पताल से एकमात्र बालरोग विशेषज्ञ का बिना प्रतिस्थानी के मैदानी क्षेत्र में तबादला कर अल्मोड़ा की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर धोखा देने का काम प्रदेश सरकार ने किया है।उन्होंने कहा कि बेस चिकित्सालय से भी बिना प्रतिस्थानी के रेडियोलाजिस्ट का तबादला मैदानी क्षेत्र में कर देना अल्मोड़ा की जनभावनाओं पर कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि हार्ट केयर यूनिट को प्रदेश सरकार द्धारा पैसों की कमी का रोना रोकर तीन माह पूर्व बन्द कर दिया गया था जिसे अभी तक नहीं खोला गया।इसके अलावा अल्मोड़े का जिला अस्पताल फार्मेसिस्टों की कमी से लगातार जूझ रहा है जिस पर भी किसी का ध्यान नहीं जा रहा।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं पर प्रदेश सरकार का उदासीन होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।श्री रौतेला ने कहा कि यदि शीध्र प्रदेश सरकार द्धारा जिला अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ, बेस अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं की तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आन्दोलन को बाध्य होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिना समय गवाये अल्मोड़ा के तीनों अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्था तुरन्त दुरूस्त करे तथा विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ति के साथ ही हार्ट केयर यूनिट को अविलम्ब प्रारम्भ करे। श्री रोतैला ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत में अल्मोड़ा में अल्मोड़ा की स्वास्थ्य सेवाओं में हिलहवाली बर्दाश्त नहीं करेगी तथा यदि अब तुरन्त प्रदेश सरकार द्धारा तुरन्त जिला अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति,बेस अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति सहित हार्ट केयर यूनिट को प्रारम्भ नहीं किया तो कांग्रेस जनता को साथ में लेकर प्रदेश सरकार के िखलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन को बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। इस दौरान पीताम्बर पान्डेय,पूरन सिंह रौतेला, तारा चन्द्र जोशी, राजीव कर्नाटक, दीपांशु पान्डेय, लता तिवारी,प्रीति बिष्ट, पारितोष जोशी,हर्ष कनवाल, राहुल खोलिया, कार्तिक साह,मदन डांगी,हेम तिवारी, ललित सतवाल,अम्बीराम आर्या,निर्मल रावत,कैलाश,फाकिर खान,दिनेश पिलख्वाल,शेखर पान्डेय, पंकज कान्डपाल,तारा तिवारी, पूनम आर्या,महेश चन्द्र, राजेन्द्र प्रसाद,वैभव पान्डेय, राधा बिष्ट आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.