आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई

0

किच्छा(उद संवाददाता)। आम आदमी पार्टी की दिल्ली विधान सभा चुनाव में जीत के बाद नगर के महाराणा प्रताप चैक पर पार्टी के दर्जनो कार्यकर्ताओ ने एकत्र होकर मिष्ठान वितरण किया। कार्यकर्ताओं कहा कि दिल्ली की जनता ने भी वोट काम के आधार पर दिया जैसे पिछले पाँच सालो में आम आदमी पार्टी ने बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बुजुर्गो की यात्र, फरिश्ते योजना, शहीदों का व उनके परिवारों का सम्मान, सी सी टीवी कैमरे, स्ट्रीट लाइट आदि जैसे विकास के मुद्दों पर काम किया। इस प्रकार जनता ने साफ कर दिया है कि विकास के मुद्दे से ऊपर उठकर उनके लिए कोई मुद्दा नहीं। जनता भाजपा और कांग्रेस के झूठे वादों में नही आने वाली। इस मौके पर जनार्दन सिंह, दिनेश यादव, जावेद मालिक, रोहिताश गंगवार, सीपी अधिकारी, प्रमोद दुवे, ताराचन्द सिंधी, मोहम्मद नासिर, आनंद मैसी, डॉक्टर कुंवर वर्धन, अखलाक कुरैशी, मनोज शाही, अब्दुल जाहिदआदि मौजूद थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.