रंजिशन चाकू से गोदकर युवक की हत्या
हमले में मृतक का भाई और जीजा भी घायल, आरोपी हिरासत में
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। गतरात्रि ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्रंतर्गत चामुण्डा वाली मंदिर गली शिवनगर में पुरानी रंजिश के चलते युवक ने पड़ोसी युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की रपट दर्ज करा दी गयी है और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार चामुण्डा मंदिर गली शिवनगर निवासी धनी यादव के परिजनों का पड़ोस में ही रहने वाले लालमन से विवाद चल रहा था। धनी यादव के परिजनों ने पूर्व में पुलिस से इस संबंध में शिकायत कर भविष्य में किसी अनहोनी घटना के घटित होने का अंदेशा भी व्यक्त किया था। बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व लालमन का धनी यादव के परिजनों से पुनः विवाद हुआ था। गतरात्रि धनी का पुत्र 25वर्षीय गोविंद जब घर से बाहर निकला इसी दौरान उस पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया गया। जिससे गोविंद लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। चीख पुकार की आवाज सुनकर घर में मौजूद गोविंद के भाई राकेश व राजेश बहन निशा, मां रेखा व घर में आये जीजा जगदीश सिंह तुरन्त बाहर निकले और गोविंद को बचाने की कोशिश की लेकिन हमलावर लालमन ने उन पर भी हमला कर दिया जिससे जगदीश व राकेश को भी चाकू लगने से चोटें आ गयीं। शोर होने पर लालमन किसी तरह खुद को बचाते हुए वहां से भाग खड़ा हुआ। अचानक हुई इस घटना से मोहल्ले में हड़कम्प मच गया। मामले की जानकारी तुरन्त पुलिस को दी गयी। इधर खून से लथपथ गोविंदं को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया जबकि पुलिस द्वारा जगदीश व राकेश का जिला चिकित्सालय में उपचार कराया गया। राकेश ने थाने में लालमन के खिलाफ नामजद रपट दर्ज करा दी है जिसमें उसका कहना है कि गतरात्रि वह अपने भाई राजेश, मां रेखा, बहन निशा व जीजा जगदीश सिंह पुत्र ओमप्रकाश मौर्य के साथ घर में खाना खा रहा था। इसी दौरान घर के बाहर से भाई गोविंद के चीखने की आवाज आयी। जब वह कमरे से बाहर आये तो देखा कि लालमन गोविंद पर लगातार चाकू से प्रहार कर रहा है। जिस पर उन्होंने गोविंद को बचाने की कोशिश की तो लालमन ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। इधर पुलिस ने लालमन के खिलाफ रपट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी और रात्रि में औचक दबिश देकर उसे हिरासत में ले लिया।