बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाया पिंजरा
किच्छा(उद संवाददाता)। किच्छा के वार्ड नंबर एक मल्ली देवरिया चंदन नगर में बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की गई थी जिस पर वन विभाग ने आज ग्राम चंदन नगर में पिंजरा लगा दिया। डिप्टी रेंजर प्रमोद त्रिपाठी ने कहा कि पिंजरा लगने से ग्रामीण घरों से बाहर नहीं निकले तथा छोटे बच्चे और बुजुर्ग विशेष रूप से रात्रि के समय घरों में रहें। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री हरीश पनेरु ने कहा कि ग्रामीण जनों में दहशत का माहौल है तथा बाघ बार-बार क्षेत्र में दस्तक दे रहा है जिस कारण वन विभाग ने पकड़ने हेतु पिंजरा लगाया है इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन दर्शन कोली पूर्व प्रधान चंदन पांडे मनोज तिवारी रामु थापा गुîóू तिवारी सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।