उत्तराखंड ब्लाक प्रमुख संघ की महामंत्री बनी ममता जल्होत्रा
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। पंचायती राज विभाग की ओर से पतंजलि में आयोजित दो दिवसीय जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण शिविर जनता की सेवा करने के संकल्प के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं के बारे में विचार किया गया। गोष्ठी के बाद ब्लाक प्रमुख संघ के चुनाव हुए इसमें चमोली जनपद के देवाल ब्लॉक के प्रमुख दर्शन सिंह रानू प्रदेश अध्यक्ष चुने गए व इस चुनाव में उधम सिंह नगर के रुद्रपुर ब्लाक से ब्लाक प्रमुख ममता जल्होत्र को महामंत्री चुना गया रुद्रपुर ब्लाक प्रमुख ममता जल्होत्रा ने कहा कि उत्तराखंड प्रमुख संघ ने जो उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है वह उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी और सदैव क्षेत्र में विकास की सोच के साथ काम करेंगी। उन्होंने उत्तराखंड प्रमुख संघ का आभार जताया। रुद्रपुर ब्लाक प्रमुख ममता जल्होत्रा के पति व सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्र ने भी उत्तराखंड प्रमुख संघ का आभार जताते हुए कहा कि प्रमुख संघ और कैसे मजबूत किया जाए इसके लिए कार्य करेंगे।