पंडित तिवारी अत्यंत गंभीर,प्रदेशवासियों में मायूसी छायी
प्रदेश के कई नेता मुलाकात करने दिल्ली रवाना
देहरादून। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। उत्तराखंड में उनके स्वास्थ्य को लेकर दुआओं का दौर शुरू हो गया हैं। वहीं प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता दिल्ली मे उनने मुलाकात करने रवाना हो गये हैं। गत दिवस उनके बेटे रोहित शेखर तिवारी ने बताया कि तिवारी को शनिवार सेे दिल्ली के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था। शेखर के अनुसार उनके पिता को किडनी फेल होने की वजह से डायलीसिस पर रखा गया है। उन्हें पेट में संक्रमण की वजह से एंटीबायोटिक्स और एंटीफंगल दवाएं भी दी जा रही हैं। शेखर ने एक बयान में कहा कि ब्रेन हेमरेज के बाद पिछले साल सितंबर से अस्पताल में भर्ती 92 वर्षीय नारायण दत्त तिवारी को खून भी चढ़ाया जा रहा है क्योंकि उनका हीमोग्लोबिन स्तर काफी कम हो गया है। उन्होंने कहा, ‘एनडी तिवारी की स्थिति अत्यंत गंभीर है। शनिवार शाम उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में स्थानांतरित किया गया। उनके डॉक्टर ने कहा कि उनके पेट में संक्रमण है और बीती रात उनकी किडनी ने काम करना बंद कर दिया।’ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने एक ट्वीट में कहा कि कल उन्होंने तिवारी के बेटे से बात की थी और उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। रावत ने ट्वीट किया, ‘पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के स्वास्थ्य के बारे में फोन पर उनके बेटे से जानकारी ली। उत्तराखंड के लोगों की ओर से तिवारी जी की कुशलक्षेम और दीर्घायु के लिए कामना करता हूं।’ वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने पंडित तिवारी की दीर्घायु करते हुए ईश्वर से पार्थना करते हुए पोस्ट की। उन्होंने बताया कि वह कल दिल्ली में पंडित तिवारी से मुलाकत करने दिल्ली रवाना हो गये हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी वयोवृद्ध नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे श्री तिवारी की तबियत बिगड़ने से प्रशसकों के साथ ही प्रदेशवासियों में मायूसी छायी है। अनेक समर्थकों ने उनकी दीर्घायू की कामना करते हुए पोस्ट डाली हैं।