बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कारवान बनाना भी जरूरीः इंदिरा
रूद्रपुर सांस्कृतिक मंच ने सौ से अधिक मेधावी बच्चों को सम्मानित किया
रूद्रपुर। रूद्रपुर सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित मेधावी बच्चों के सम्मान समारोह में प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष एंव पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड श्रीमती इन्दिरा हृदयेश ने उत्तराखण्ड बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड की हाई स्कूल एंव इंटर परीक्षा में इस वर्ष रूद्रपुर शहर के टॉप-10 छात्र/छात्रओं एंव प्रत्येक स्कूल के टॉपर्स सहित नगर एवं आस पास के सौ से अधिक टॉपर बच्चों को मंच पर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि इन्दिरा हृदयेश ने विधिवत दीप प्रज्जवलित कर किया। श्रीमती हृदयेश ने मेधावी बच्चों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि मेहनत और लगन व्यक्ति को किसी भी मुकाम तक पहुंचा सकती है। उन्होने कहा ऊंचाईयों तक पहुंचने के लिए कुछ अलग हटकर प्रयास करने की जरूरत होती है तभी कामयाबी के शिखर तक पहुंचा जा सकता है। उन्होने कहा आज के बच्चे देश का भविष्य हैं इन्हें अच्छी शिक्षा के साथ संस्कारवान बनाना सभी का दायित्व है। बच्चों को शिक्षा के साथ साथ एक अच्छा नागरिक बनने के गुण भी सिखायें। श्रीमती हृदयेश ने रूद्रपुर सांस्कृतिक मंच द्वारा कला एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस दौरान श्रीमती हृदयेश एवं विशिष्ठ अतिथि तराई विकास संघ के अध्यक्ष हिमांशु गावा, स्काईजोन कन्सलटेंट के एजूकेशन कन्स्लटेंट विनय हैरी ने उत्तराखण्ड बोर्ड की इंटर परीक्षा में शहर में टॉपटैन सूची में शामिल मयंक जोशी, मुकुल लोहनी, नगमा हुसैन, संजीव कुमार प्रजापति,रोहित कुमार रावत,जीवन चंद्रा,मोहित सिंह, कामना गंगवार, महरुनिसा, बजीत सिंह एंव सीबीएसई इंटर की परीक्षा में शहर के टॉप टैन रहे ंआकृति सिंघल,विपुल पंत, अरीजीत अरोरा,वृन्दा गुम्बर, अकांक्षा शर्मा, सारिका तिवारी, मुस्कान कालरा, समभवि शर्मा, इशिता सिंह, कुशाग्र गंगवार, स्वर्णिमा किरन वहीं हाई स्कूल में उत्तराखण्ड बोर्ड में टॉपटैप सूची में शामिल नवनीत पाल, आयुषि, दीपक गंगवार, आशु कुमार, विपिन कुमार गंगवार, विकास राठौर, गुंजन चंदौला, दीक्षा गंगवार, अंकुश कुमार, काजल भारती एंव हाई स्कूल में सीबीएसई बोर्ड के बच्चें टॉप टैन में रहे नंदनी गुप्ता, कार्तिके गोयल ,गुरलीन कौर, राशि सिंह, हरप्रीत सिंह, दिवयांश गंगवार, वर्निका पंचाल, हिमांशु राणा, आशुतोष पाण्डे, कुदरत पन्नू स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति प= देकर सम्मानित किया। इनके अलावा जेसीज स्कूल की टॉपर दिव्यांश गंगवार, सारिका कोलंबस के ओजस काण्डपाल और रवनीत कौर आरएएन बिलासपुर के आशुतोष पाण्डे व कुशाग्र गंगवार आरएएन भूरारानी के नंदनी गुप्ता व आकृति सिंघल, एमेनिटी स्कूल की हरप्रीत सिंह और इशिता सिंह, होलीचाइल्ड के अनिरुद्व बत्र और वाणी त्यागी, ब्लूमिंग डेल्स स्कूल की सनमीत चावला व आरुशिया सैफी, गुरूनानक हायर सेकेंडरी के ब्यूटी दास और दीपक सिंह, ऑक्सफोर्ड अकादमी की सोनाली डे व अंजलि मिश्रा, सेंट मेरी स्कूल की आदित्य राज राणा व दीक्षा रावत, रेनबो की हिमांशु राणा और अकांक्षा शर्मा , जवाहर नवोदय की आशीष बिष्ट, कान्फ़ल्यूएंस स्कूल के ध्रुव, सरस्वी विद्या मंदिर के नमीत पाल व जीवन चंद्रा, राजकीय कन्या इंटर कालेज अमन, एनएन झा इंटर कालेज के उमेश कुमार व मो0 दानिश, गुरूनाकन कन्या इंटर कालेज की काजल भारती और नगमा हुसैन, आर्य कन्या इंटर कालेज की अंजलि और अयशा खान , श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कालेज की आयुषि व तुलसी साहनी, कृष्णा इंटर कालेज के राहुल मिश्रा और जितांशु प्रताप, जनता इंटर कालेज के अंकुश कुमार व मयंक जोशी, सरस्वी शिशु मंदिर के विपिन कुमार गंगवार व मुकुल लोहनी, सुपर इंटर कालेज की मंजु और इमराना, शिशु भारती के विकशित कुमार चौहान और करन सिंह, महार्षि विघा मन्दिर की अनुष्का शर्मा, एएन झा0 के उमेश कुमार और मो0 दानिश आदि टापर्स को भी सम्मानित किया गया। इससे पूर्व सम्मान समारोह को मंच के संयोजक केवल कृष्ण बतरा, विशिष्ठ अतिथि विनय हेरी मंच के अध्यक्ष सुधांशु गावा, कार्यवाहक महामंत्री पवन गाबा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का शानदार संचालन मोहित बतरा ने किया जिसकी मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इन्दिरा हृदयेश ने भी मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस दौरान मोहित राय, पवन अग्रवाल, हरीश जल्होत्र, अजय सरदाना, सुभाष अरोरा, मनोज कुमार खेड़ा,मंच कार्यवाहक कोषाध्यक्ष सुमित बांगा, राजेश कामरा, दीपक अरोरा, सोनू चावला , भावना भनोट, स्वाति जोशी, दिव्या भारद्वाज, धर्मवीर सिंह, धीरेन्द्र भटट् स्वाति जोशी, पिंदर, मंजीत
सिंह आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।