मानकाें के अनुसार करें सड़कों का चौड़ीकरणःरौतेला
रूद्रपुर। एनएचएआई, एनएच व लोनिवि के अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करे ताकि जनता को सडक चौडीकरण का लाभ समय से मिल सके। उत्तफ़ निर्देश मण्डलायुत्तफ़ राजीव रौतेला द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की बैठक में अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कोई भी कार्यदायी संस्था जो भी डीपीआर बनाती है उसे पहले जिलाधिकारी को दिऽाने के बाद ही शासन को प्रेषित करे। उन्होने कहा सडक चौडीकरण व निर्माण के कार्य शासन द्वारा निर्धारित मानको के अनुसार होने चाहिए। उन्होने कहा बैठको मे जो निर्देश दिये जाते है उनका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए इसमे कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने कहा सडक चौडीकरण के कार्याे मे जो संरचनाये अभी भी हटानी है उन्हे जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा हटाया जायेगा। उन्होने गल्फार के मैनेजर को निर्देश देते हुए कहा गदरपुर बाईपास प्रथम फेज का कार्य 16 जुलाई से प्रारम्भ किया जाए साथ ही अन्य 4 फेज मे कार्य करने हेतु समय सारिणी बनाकर कार्य प्रारम्भ करे। उन्होने कहा एनएचएआई के कार्याे मे जहां धनराशि के कारण कार्य प्रभावित हो रहे है शासन स्तर पर बात की जाए। उन्होने कहा अभी भी जिस भूमि का मुआवजा काश्तकारो को नही बांटा गया है वहां भुगतान के कार्याे मे तेजी लाए। उन्होने कहा राष्ट्रीय राजमार्ग व लोनिवि की जिन सडको मे गड्ढे है, उन्हे शीघ्र ठीक किया जाए। जिलाधिकारी डा- नीरज ऽैरवाल द्वारा मण्डलायुत्तफ़ को एचएच 74, एनएच 125 व एनएच 87 मे किये जा रहे कार्याे की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रताप सिह शाह, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, एसएलओ उत्तम सिंह चौहान, एनएस नबियाल, पीडी एनएच एआई संदीप कार्की, गल्फार के मैनेजर पीके चौधरी, अधीक्षण अभियंता जीसी विश्वकर्मा सहित लोनिवि, व एनएच एआई के अधिकारी उपस्थित थे।