यूथ कांग्रेस संगठन की वोटिंग ऑनलाइन शुरू

गदरपुर में बनाये गये मतदान केन्द्र पर प्रातः 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया आरम्भ

0

रूद्रपुर,10जुलाई। प्रदेश यूथ संगठन चुनाव की वोटिंग जनपद में ऑनलाइन शुरू हो गयी है। यह चुनाव तीन चरण में होंगे। पहले चरण में आज जसपुर, काशीपुर, बाजपुर और गदरपुर में ऑनलाइन वोटिंग प्रारम्भ हो गयी है जो विधानसभा मुख्यालय में हो रही है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसबल तैनात है। प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री और विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव को लेकर युवाओं में खासी गहमागहमी है। प्रत्येक मतदाता उक्त पदों के लिए पांच वोटों का प्रयोग करेगा। ऑनलाइन हो रही वोटिंग को लेकरप्रत्याशी व उनके समर्थक भी दिलो जान से लगे हुए हैं और अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। यूथ कांग्रेस संगठन चुनाव में कुमायूं से प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए 8, प्रदेश महामंत्री पद के लिए 50, उधमसिंहनगर जिलाध्यक्ष पद के लिए 7, उधमसिंहनगर जिला महामंत्री पद के लिए 12 और उधमसिंहनगर विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए 3 उम्मीदवार मैदान में हैं। वोटिंग को लेकर प्रत्याशियों और समर्थकों में खासा उत्साह है और वह अपने पक्ष में मतदान के लिए अपील कर रहे हैं। आज प्रथम चरण के चुनाव के बाद कल खटीमा, नानकमत्ता और सितारगंज तथा अन्तिम व तृतीय चरण के लिए 12 जुलाई को रूद्रपुर व किच्छा में मतदान होगा जिसका परिणाम 13जुलाई को आयेगा और पूरे प्रदेश का चुनाव परिणाम 14जुलाई को घोषित किया जायेगा। कुल 12हजार मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे।

गदरपुर, 10 जुलाई। ऑनलाईन तरीके से पहली मर्तबा हो रहे युवक कांग्रेस कमेटी के चुनाव को लेकर कम्बोज धर्मशाला गदरपुर में बनाये गये मतदान केन्द्र पर प्रातः 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया आरम्भ की गई। तमाम अव्यवस्थाओं एवं धीमी गति के साथ चुनाव अधिकारी राजेन्द्र कम्बोज के दिशा निर्देशन में युवक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, जिलाध्यक्ष, जिला महासचिव एवं गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष पद हेतु मतदान की प्रक्रिया आरम्भ हुई। गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष पद हेतु गुरबाज सिंह विर्क एवं मोहित चौहान उर्फ कमांडो के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। कांग्रेस हाईकमान द्वारा पहली मर्तबा ऑन लाईन तरीके से युवक कांग्रेस कमेटी के चुनाव संपन्न कराए जा रहे हैं, जिसको लेकर युवा मतदाताओं में उत्साह नजर आया। युवक कांग्रेस कार्यकर्ता लैपटॉप पर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। प्रातः 8 बजे से ही युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लाईनों में लग गये थे। करीब 10 बजे कुछ मतदाताओं के आधार कार्ड वैरीफाई न होने की स्थिति में मतदान प्रक्रिया करीब 45 मिनट तक रूकी रही, जिसको लेकर कई बार प्रत्याशियों के समर्थकों में आपसी तनातनी एवं नौंक-झौंक की नौबत बन पडी। मतदान प्रक्रिया में अव्यवस्थाओं को देखकर तमाम मतदाताओं ने चुनाव प्रक्रिया का बहिष्कार करने का मन बना लिया, जिसके मददेनजर काफी देर तक चली मंत्रणा के बाद आधार कार्ड के मैनुअल एवं डुप्लीकेट प्रिंट के आधार पर मतदान प्रक्रिया को आरम्भ कराया गया। सुरक्षा की दृष्टि से उपनिरीक्षक मनोहर चंद, सतेन्द्र बुडौला एवं प्रदीप शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जमे रहे। समाचार लिखे जाने तक युवक कांग्रेस कमेटी के विभिन्न पदों पर मतदान प्रक्रिया जारी थी। इस दौरान कांग्रेस नेता राजेन्द्रपाल सिंह, कांग्रेस ब्लॉकध्यक्ष शराफत अली मंसूरी, शैलेन्द्र शर्मा, राकेश सिंह बिष्ट, किशोर सामंत, इंद्रपाल सिंह संधू, हामिद अली, शाकिर अली, किशोर हाल्दार, महेन्द्र सिंह दूमडा, अभिषेक शुक्ला, मनोज गुम्बर, संजीव अरोरा, अजय बठला, अतुल बांगा, वीशू भुसरी, हरपिन्दर सिंह, टेकचंद कम्बोज, गोविन्द सिंह रावत, यशपाल वर्मा, राजेश बाबा, गुरविन्दर सिंह विर्क, वरूण कपूर, आबिद हुसैन सकलैनी, डिम्पल कम्बोज, लक्की भुसरी, गौरव बठला, वीशू मक्कड, मिक्की भगत, सन्नी हुडिया, विकास सरकार, मौ- हारिश एवं सुरजीत सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.