काशीपुर में भी लॉंच हुई सीपीयू
पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र पूरन सिंह रावत ने ने किश शुभारंभ
काशीपुर। पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र पूरन सिंह रावत ने आज स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान सिटी पेट्रोल यूनिट की लांचिंग की। इस दौरान सीपीयू के 25 सदस्य जवानों ने डेमो का प्रदर्शन कर मौजूद लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। आईजी रेंज श्री रावत ने कहा कि सिटी पेट्रोल यूनिट नगरीय भेज दी गई है यह निश्चित अवधि में निश्चित एरिया को कंट्रोल करती है। सीपीयू के बेहतर प्रदर्शन के कारण जिला मुख्यालय रुद्रपुर में 90 प्रतिशत से अधिक दोपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट पहनना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि सिटी पेट्रोल यूनिट को लक्ष्य बनाकर सरकार 2020 तक सड़कों पर हो रहे एक्सीडेंट में कमी आएगी। पुलिस महानिरिक्षक ने सीपीयू यूनिट को स्पॉन्सर्ड करने वालों का भी आभार जताते हुए कहा कि हेलमेट की अनिवार्यता इसलिए भी की गई है कि घातक इंजरी से बचा जा सके। इसके अलावा हेलमेट का प्रयोग कानून का परिचायक है। इस मौके पर एसएसपी सदानंद दाते, जसपुर विधायक आदेश चौहान, प्रोलॉफिंक पेपर मिल के जीएम जुल्फिकार अली, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा मौजूद थे। समारोह का संचालन रुद्रपुर से आई महिला उप निरीक्षक ललिता शर्मा ने किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र पूरन सिंह रावत को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। तदुपरांत सिटी पेट्रोल यूनिट की 25 सदस्य टीम ने मौजूद लोगों के समक्ष स्नैचिंग, टप्पेबाजी, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट का डेमोस्ट्रेशन कर दिखाया कि किस प्रकार ऐसी घटनाओं से वास्ता पड़ता है और उसके बचाव का रास्ता क्या है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र, उप जिलाधिकारी विनीत तोमर, क्षेत्रधिकारी राजेश, कोतवाल चंचल शर्मा , ट्रैफिक इंस्पेक्टर समर वीर सिंह रावत, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार, बीएस बिष्ट, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर यशवंत पाल, उप निरीक्षक सुनील कुमार बिष्ट, ऽुशवंत सिंह, अर्जुन गिरी, रुबीना, जनशत्तिफ़ विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ ऽान, शेऽ अब्दुल, अजीज कुरैशी, इंदुमान, पार्षद सर्वेश बाली, संजय चतुर्वेदी, दीपक बाली, बसपा नेता हसीन ऽान के समेत बड़ी तादाद में गणमान्य मौजूद रहे। सिटी पेट्रोल यूनिट का उद्घाटन करने के बाद कोतवाली पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र पूरन सिंह रावत को पुलिस लाइन से आई गार्ड्स ने सलामी दी। तदुपरांत आईजी जोन ने नवनिर्मित आधा दर्जन भवनों का निरीक्षण करने के बाद महिला हेल्पलाइन का उद्घाटन किया। आईजी जोन ने इसके लिए काशीपुर की पुलिस टीम को बधाई दी। उन्होंने कोतवाल चंचल शर्मा केे कार्यों की सराहना की। आईजी श्री रावत ने अधीनस्थ अधिकारियों से बातचीत कर व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाए जाने के साथ ही विचाराधीन मामलों को अविलंब ऽुलासे के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में पुलिसिंग को और हाईटेक किया जाएगा। कोतवाली पहुंचे महानिरीक्षक ने यहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। भोजनालय स्थानीय अभिसूचना इकाई स्पेशल इंटेलिजेंस ट्रैफिक कार्यालय आज की गहन पड़ताल के बाद उन्होंने इसकी व्यवस्थाओं में और सुधार लाने की बात कही पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि आम जनता का यादी सहयोग मिला तो आने वाले दिनों में जनपद काशीपुर का नाम आदर्श जिले की श्रेणी में शुमार होगा।