31वीं वाहिनी परिसर में लगा स्वास्थ्य शिविर

0

रूद्रपुर,9जुलाई। 31वीं वाहिनी पीएसी परिसर स्थित पुलिस माडर्न स्कूल में गत दिवस पीएसी अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके परिजनों की सुविधा के लिए मेडिसिटी हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ 31वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक मुख्तार मोहसिन व मेडिसिटी हास्पिटल के प्रमुख चिकित्सक डा- दीपक छाबड़ा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा- अंजू छाबड़ा, ईएनटी विशेषज्ञ डा- भानु प्रताप, नेत्र चिकित्सक डा- अशोक गर्ग, दंत चिकित्सक डा- निवेदिता, फिजीशियन डा- संजय कुमार व बाल रोग विशेषज्ञ डा- दीपक छाबड़ा ने पीएसी के अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके अलावा शिविर में ब्लड शुगर, ईसीजी, हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप की जांच भी की गयी। इसके अतिरिक्त शिविर में मात्र 200 रूपए में लिपिड प्रोफाइल टेस्ट भी किया गया। सेनानायक मुख्तार मोहसिन ने मेडिसिटी हास्पिटल के प्रमुख चिकित्सक डा- छाबड़ा सहित शिविर में शामिल समस्त चिकित्सकों का आभार जताया। इस मौके पर सहायक सेनानायक ज्ञान सिंह नेगी, वाहिनी चिकित्सक कंचन गुप्ता, शिविरपाल, पीडी जोशी, सूबेदार सैन्य सहायक दिनेश उपाध्याय, खुर्शीद अली, दुर्गाराम, नंद किशोर जोशी आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.