बास्केटबाल खिलाड़ी प्रशांत ने बढ़ाया उत्तराखण्ड का गौरव

0

रूद्रपुर। मंजिल उन्हीं को मिलती है,जिनके सपनों में जान होती है। पंऽों से कुछ नहीं होता,हौसलों से उड़ान होती है। ऐसा ही कुछ कर दिऽाया बारही कॉलोनी पीलीकोठी, हल्द्वानी बास्केटबॉल िऽलाड़ी प्रशांत सिंह रावत ने। उत्तराऽंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष व कुमाऊं यूनिवर्सिटी के क्रीडाधिकारी डॉ नागेंद्र शर्मा ने बताया कि 11 जून से 7 जुलाई को श्री कांतीरावा इंदौर स्टेडियम, बेंगलुरु में साबा जोन क्वालीफाइंग राउंड हेतु फीबा अंडर-18 पुरुष एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय बास्केटबॉल टीम की तैयारियों हेतु राष्ट्रीय प्रशिक्षण ट्रेनिंग कैंप में राज्य से पहली बार किसी बास्केटबॉल िऽलाड़ी के रूप में प्रशांत सिंह रावत को चयनित किया गया है। डॉ शर्मा ने प्रशांत की इस उपलब्धि का श्रेय उसके परिवार को दिया। साथ ही प्रशांत रावत का परिचय देते हुए बताया कि उसके पिता नरेंद्र सिंह रावत जो कि स्वयं अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल िऽलाड़ी रहे हैं जो कि पूर्व में टाटा स्टील जमशेदपुर में कार्यरत रहते हुए भारतीय बास्केटबॉल टीम का वर्ष 1994-95 में इंडोनेशिया, सिंगापुर और मलेशिया जैसे देशों में भारत देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। नगर के जैसीस पब्लिक स्कूल में फिजिकल एजुकेशन शिक्षक हैं जबकि मां आशा रावत गृहणी है। छोटी बहन पलक रावत निर्मला कान्वेंट स्कूल काठगोदाम में पढ़ती हैं। ज्ञात हो कि प्रशांत रावत बचपन से ही शिक्षा व ऽेलों में अग्रणी मेधावी छात्र रहे हैं। जिन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आर्यमन विक्रमबिरला इंस्टीटड्ढूट ऑफ लर्निंग हल्द्वानी से ग्रहण की। स्कूल की ओर से कई बार ऽेलों में प्रतिनिधित्व करने स्वरूप पिछले वर्ष उनका चयन एनबीए एकेडमी ग्रेटर नोएडा में प्रशिक्षण कैंप के लिए हुआ। प्रशिक्षण पश्चात रावत ने एशिया पैसिफिक कैंप चाइना में भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिभाग किया। साथ ही विदाउट बॉर्डर टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में पुनः भारत देश का प्रतिनिधित्व किया। ऐसा कीर्तिमान हासिल करने वाले प्रशान्त रावत उत्तराऽंड राज्य के पहले िऽलाड़ी है।वर्तमान में प्रशांत जीबी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा में बीए इंग्लिश ऑनर्स प्रथम वर्ष के छात्र हैं। प्रशांत की इस उपलब्धि पर उत्तराऽंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के महासचिव मनदीप ग्रेवाल, उपाध्यक्ष आनंद सिंह कंपाला, उत्तराऽंड ओलिंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ- डीके सिंह, अंकुश रौतेला, नीरज जोशी, सावन महरोत्र, सुरेंद्र पाल, सुधांशु जोशी, रघु रावत, हिमांशु मेहता, हरि सिंह मेहर, साकेत वर्मा, दिनेश कुमार, बलविंदर सिंह, हरविंदर सोढी व अन्य खिलाड़ियों ने उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.