अभाविप के स्थापना दिवस पर निकली शोभायात्र

0

रूद्रपुर,9जुलाई। अखिल भारतीय विद्यार्थी के 71वें स्थापना दिवस पर आज कार्यकर्ताओं ने नगर में शोभायात्र निकाली और परिषद को मजबूती देने के लिए युवाओं को संगठित करने की अपील की। भारी संख्या में कार्यकर्ता हाथों में केसरिया झंडा लेकर बाइक पर सवार होकर शोभायात्र में शामिल हुए। शोभायात्र गांधीपार्क से प्रारम्भ होकर मुख्य बाजार, भगत सिंह चौक, गल्लामंडी, इंदिरा चौक हाते हुए राजकीय महाविद्यालय परिसर पहुंची जहां स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। जिला संयोजक गोपाल पटेल ने कहा कि अभाविप न सिर्फ भारत बल्कि विश्व कासबसे बड़ा छात्र संगठन है जिसके साथ 40लाख से अधिक युवा जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 1949 में प्रो- ओमप्रकाश बहल ने छात्र हितों की रक्षा के लिए अलख जगायी थी। आज अभाविप मशाल के साथ छात्रें की लड़ाई लड़ रहा है। इस दौरान रचित सिंह, महेश, सौरभ राठौर, भारत, विशाल, जितेंद्र, विराट, राहुल, धर्मेन्द्र, विक्रम, जितेंद्र, हिमांशु, दिव्यांशु, नदीम, अखिल, रवि, कुलदीप, राज, सत्यम, अमन, इमरान, जतिन, प्रमोद, राजा, सुमित, अंकित, उमेश, राज सिंह, प्रिया, प्रीती, पूजा, नीलम, पूनम, दिव्या, प्राची, कमल, काजल, पारस, नितीश आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.