रोडवेज परिसर में अव्यवस्थाएं देख किरे कमिश्नर
रोडवेज गेट के बाहर दुकानदारों में मचा हड़कम्प
रूद्रपुर,9जुलाई। कुमायूं कमिश्नर राजीव रौतेला ने आज जिलाधिकारी सहित अन्य कई अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ रोडवेज पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही रोडवेज भवन के कराये जा रहे पुननिर्माण की विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान रोडवेज परिसर में गंदगी सहित अन्य कई अव्यवस्थाओं को देख उन्होंने डिपो अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी और व्यवस्थाओं को शीघ्र दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इससे पूर्व श्री रौतेला के डिपो परिसर पहुंचने पर परिवहन निगम के अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। जिसके पश्चात उन्होंने पीपीपी मोड के तहत कार्यदायी संस्था द्वारा रोडवेज भवन के कराये जा रहे पुननिर्माण की विस्तार से जानकारी ली और सम्पूर्ण डिपो परिसर का निरीक्षण किया। श्री रौतेला ने डिपो परिसर में खड़ी कई बसों के भीतर जाकर बसों की भीतर से जर्जर हालत पर गहरी चिंता जताते हुए डिपो अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जायें और बसों की हालत को तत्काल सुधारा जाये। उन्होंने बस में सवार यात्रियों से भी निगम द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। श्री रौतेला ने डिपो परिसर स्थित सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया और वहां अव्यवस्थाओं पर रोष जताते हुए इस संदर्भ में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये। जिसके पश्चात श्री रौतेला कार्यशाला पहुंचे जहां अनेक स्थानों पर कूड़ा देख उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगायी और कार्यशाला में कई बसों के खराब खड़ा होने पर इसका कारण पूछा। उन्होंने कहा कि खराब बसों को शीघ्र दुरूस्त किया जाये और जर्जर हो चुकी बसों को बेड़े से बाहर किया जाये। उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देना निगम का प्रथम उद्देश्य होना चाहिए। आयुक्त श्री रौतेला ने डिपो परिसर के बाहर किच्छा बाईपास मार्ग पर मुख्य द्वार का निरीक्षण कर द्वार के दोनों ओर अतिक्रमण कर बनायी गयी दुकानों को हटाने के निर्देश भी दिये। कमिश्नर ने मौके पर मौजूद जिलाधिकारी डा- नीरज खैरवाल से भी इस संदर्भ में आवश्यक जानकारी ली और डिपो अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। इस दौरान सितारगंज में रोडवेज बसें नहीं रूकने और गदरपुर में बस स्टेशन नहीं होने के सवाल पर उन्होंने जल्द ही इन समस्याओं के समाधान की बात कही। इस दौरान उनके साथ एडीएम प्रताप शाह, एस डीएम ऋचा शर्मा, एमएनए जयभारत सिंह, परिवहन निगम के यशपाल सिंह, कौशल किशोर, निशा सक्सेना, सीके दीक्षित समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे।
रोडवेज गेट के बाहर दुकानदारों में मचा हड़कम्प
रूद्रपुर। कुमायूं कमिश्नर राजीव रौतेला द्वारा जब रोडवेज गेट के बाहर निरीक्षण किया जा रहा था तो मुख्य द्वार के दोनों ओर स्थित दुकानों के स्वामियों में हड़कम्प मचा रहा। कमिश्नर ने दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण की जानकारी ली और जिलाधिकारी को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि डिपो के सौंदर्यीकरण के लिए परिसर के चारों ओर अतिक्रमण हटाया जाना आवश्यक है जिसे कमिश्नर ने गंभीरता से लिया। कमिश्नर के दौरे के पश्चात दुकानदारों के माथें पर चिंता की लकीरें खिंच गयी हैं।