एनएच घोटालाः तीरथपाल ने किया सरेंडर

0

रूद्रपुर,9जुलाई। एनएच 74 भूमि घोटाले के मामले में चल रहे आरोपी निलम्बित पीसीएस तीरथपाल सिंह ने आज एसआईटी टीम के समक्ष सरेंडर कर दिया। जिससे एसआईटी टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं गत दिनों बेरीनाग से हिरासत में लिये नायब तहसीलदार रघुवीर सिंह से भी एसआईटी पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि एनएच 74 भूमि घोटाले के मामले में तत्कालीन एसडीएम तीरथपाल सिंह का भी नाम सामने आया था जिसके चलते शासन ने उन्हें निलम्बित कर दिया था। जब इस मामले की जांच एसआईटी ने की तो तीरथपाल भी दोषी पाये गये। तब से पुलिस उन्हें तलाश रही थी और वह फरार चल रहे थे। हालांकि उन्होंने कहा था कि बैक डेट में किये गये 143 में उनके हस्ताक्षर नहीं हैं लेकिन जब एसआईटी टीम ने देहरादून एसएफएल में उनके हस्ताक्षरों की जांच करायी तो वे सही पाये गये जिसके चलते पुलिस लगातार उन्हें तलाश कर रही थी। यहां तक आज देहरादून में उनके निवास पर भी पुलिस ने दबिश देनी थी लेकिनइससे पहले ही आज आरोपी तीरथपाल ने एसआईटी टीम के सामने सरेंडर कर दिया। एसआईटी टीम ने निलम्बित पीसीएस तीरथपाल और गत दिवस हिरासत में लिये गये नायब तहसीलदार रघुवीर सिंह से पूछताछ शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.