अब नपाई के बाद वसूला जायेगा अतिक्रमण हटाने का खर्च

व्यापारियों के चेहरे पर हताशा,निराशा और सिर्फ मायूसी

0

रूद्रपुर। आज जब बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारम्भ किया गया और संभवतः जो अनुमानर शहर के व्यापारी लगा रहे थे वही अनुमान सामने नजर आया कि कोई भी शख्स इस अभियान के विरोध में सामने नहीं आया। तो शहर के व्यापारियों के चेहरे पर सिर्फ और सिर्फ हताशा, निराशा और मायूसी ही नजर आ रही थी। ऐसा लग रहा था कि घन उनकी दुकानों के चबूतरों पर नहीं बल्कि उनके दिलों पर चल रहे हैं और इससे बचाने वाला कोई भी सामने नहीं आने वाला। जब निगम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा था तो संभवतः सभी दुकानदार अपनी आंखों से अपनी दुकान का निर्माण ध्वस्त होते हुए देख रहे थे। अतिक्रमण की जद में आये व्यापारियों के जख्मों पर फिलहाल मरहम लगता नजर नहीं आ रहा क्योंकि जिस प्रकार आज अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर निगम की टीम ने नपाई अभियान शुरू कर दिया है उससे प्रतीत होता है कि उनके जख्मों पर निगम प्रशासन ने लाल मिर्च छिड़कने का प्रयास करना शुरू कर दिया है। नगर निगम और प्रशासन की टीम ने आज शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया जिसके तहत उन्होंने गांधीपार्क के सामने से यह अभियान चलाया और एक के बाद एक दीवारों और चबूतरों कोध्वस्त करना शुरू कर दिया। इधर जेसीबी चबूतरे ध्वस्त कर आगे बढ़ रही थी वहीं पीछे से नगर निगम की टीम उस दुकान की नपाई शुरू कर देती थी। इस बाबत जब एमएनए जयभारत सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि ध्वस्तीकरण की जद में आयी दुकानदारों की जगह की नपाई की जायेगी और नपाई के बाद सम्बन्धित खर्च वसूलने को उन्हें नोटिस भेजा जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.