वीर हकीकत राय मार्ग पर कई बिल्डिंगों को ध्वस्त कर दिया,हर तरफ मलवा

0

रूद्रपुर,9जुलाई। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत असल गाज गिरने की शुरूआत वीर हकीकतराय मार्ग से शुरू हुई कि जब एक के बाद एक कई बिल्डिंगों को ध्वस्त कर दिया गया। मानो अब यह वीर हकीकतराय मार्ग एक हकीकत नहीं बल्कि फसाना बनकर रह जायेगा। न्यायालय के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने कई माह पूर्व शहर से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया था। लगातार अंतराल के बाद छिटपुट अतिक्रमण हटाओ अभियान चलता रहा जिसका असर न तो प्रशासन की टीम पर दिखा और न ही शहर के व्यापारियों पर। लम्बी नींद के बाद आज फिर प्रशासन की टीम जागी और अपने पूरे लाव लश्कर के साथ मुख्य बाजार पहुंची जहां से उन्होंने अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारम्भ किया। मुख्य बाजार की लगभग दो दर्जन दुकानों के फुटपाथ खुरचने के बाद प्रशासन की टीम ने वीर हकीकतराय मार्ग की ओर रूख किया। वास्तव में अतिक्रमण के नाम पर जिस विस्फोट की शुरूआत सभी व्यापारी कर रहे थे उसका धमाका आज वीर हकीकतराय मार्ग में देखने को मिला कि जब वीर हकीकतराय मार्ग की प्रथम दुकान चेतना साड़ीज जेसीबी के निशाने पर आयी। तब तक इस दुकान के ऊपर कई श्रमिक बैठे हुए थे लेकिन जैसे ही जेसीबी का मुहाना इस बिल्डिंग पर टिका तो ऊपर भगदड़ मच गयी। एक के बाद एक तमाम श्रमिक धड़धड़ाते हुए सीढ़ियों से नीचे उतरने लगे। जैसे ही यह बिल्डिंग खाली हुई तो जेसीबी का पीला पंजा धड़धड़ाने लगा और थोड़ी ही देर में लगभग 15 फुट ऊंची पक्की सीढ़ी को तोड़ दिया गया। उसके बाद रेलिंग व साथ की बनी दो अन्य दुकानों को भी पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया गया। हालांकि इस दौरान वहां के व्यापारी विरोध करने और समय मांगने का आग्रह करने लगे लेकिन एमएनए जयभारत सिंह और केातवाल कैलाश भट्ट के आगे उनकी एक न चली। लेकिन बार बार कहने के बाद उन्हें स्वयं निर्माण तोड़ने को कहा गया। उसके बाद जेसीबी ने इस मार्ग पर बनी अन्य बिल्डिंगों को भी एक के बाद एक ध्वस्त करना शुरू कर दिया। इस बार नगर निगम की टीम गैस कटर भी लेकर पहुंची जिसके जरिये धड़ाधड़ पक्का निर्माण ध्वस्त किया गया। जैसे ही आज प्रशासन ने मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारम्भ किया था उसके बाद से ही वीर हकीकतराय मार्ग में बनी दोमंजिला, तीन मंजिला बिल्डिंगों पर श्रमिक नजर आये जो सब्बल और सरिये से मकान ध्वस्त करने में लगे थे और सभी बिल्डिंग स्वामी भी वहीं मौजूद थ्ेो ताकि प्रशासन की टीम के पहुंचने से पहले ही अधिकसे अधिक निर्माण ध्वस्त कर लिया जाये लेकिन प्रशासन की टीम के वहां पहुंचते ही मानों सभी ने हाथ खड़े कर दिये और फिर सिर्फ और सिर्फ जेसीबी, घन, गैस कटर मशीन, सब्बल यही घनघनाते हुए बिल्डिंगों पर नजर आये। समाचार लिखे जाने तक इस मार्ग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी थ्ाा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.