प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आहवान पर पुरानी पेंशन बहाली व अन्य मांगों को लेकर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह सिरोही के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने गांधीपार्क में धरना दिया और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष सिरोही ने कहा कि शिक्षक संघका इतिहास रहा है कि हर संघर्ष को परिणिति तक पहुंचाया है। जनपद के बाद प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर भी धरना प्रदर्शन किया जायेगा। संयुक्त मंत्री प्रदीप पांडे ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन लागू नहीं हो जाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। जिला मंत्री दीपक सिंह फर्त्याल ने कहा कि जनपद में जनवरी माह मेंराज्य औरफरवरी माह में राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जायेगा। धरना देने वालों में नितेंद्र गिल, प्रदीप पांडे, कैलाश गिरी,राम शर्मा, कमलेश शर्मा, राकेश सिंह,राजेश जोशी, साबिर हुसैन, हरीश दनाई, जसवंत सिंह, भूपेंद्र चैहान, अमित त्यागी,पवन राणा,संजय सिंह, विजय शंकर, जयंत मंडल, कुंदनलाल, शौलेश जोशी, दिनेश चैहान, अशोक कुमार, ताजवर खत्री, आरिफ, मदन अधिकारी,देवेंद्र चैधरी, हुकुम न्याल, नितिन चैहान, जसोदा मेहता, प्रदीप शर्मा, अरविंद गोस्वामी, कमल भाटिया, भारती, अश्वनी गुम्बर, पंकज कुमार आदि थे।